अभिनेता अमित साध ने बताया जब वे डिप्रेस्ड थे तो मंत्री स्मृति ईरानी ने उनकी मदद की. अमित ने बताया की – मुझे नहीं पता की कैसे उन्हें मालूम पड़ा कि मैं मुसीबत में हूं.
मेरे पास उनका फोन आया था, वो मेरी बड़ी बहन की तरह हैं. उन्होंने मुझसे बहुत देर तक बात की, 6 घंटे से भी अधिक समय तक हमारी बात हुई.
अमित ने पहले की थी सुसाइड की कोशिश
लेखक चेतन भगत के पॉडकास्ट में अमित साध ने बताया कि वो अतीत में 4 बार सुसाइड की कोशिश कर चुके हैं. उस समय के दौरान उनकी उम्र 16 और 18 के बीच होगी. अमित ने बताया की अपने इसी एक्सपीरियंस की वजह से मालूम है कि सुसाइड करने वाले शख्स का कैसा माइंडसेट होता है.