Sapna choudhary Hit Haryanvi Song Going Viral: सपना चौधरी हरियाणवी गायन इंडस्ट्री का वो जाना पहचाना नाम है, जिसके सामने आज हरियाणा में कोई भी प्रतिद्वंदी नहीं टिकता है.
ये वो नाम है जिसने हरियाणा और बिहार, झारखंड से लेकर देश के हर एक राज्य में अपने फैंस बनाए हैं. सपना के एक इशारे से सामने खड़े नौजवानों के दिल मिनटों में ढेर हो जाते हैं.
उनके लगभग सारे गाने मिलियन क्लब में शुमार होते ही दिखते हैं. इन गानों की धुन पर सपना के फैंस अपना दिल न्योछावर कर देते हैं, सपना के चाहने वाले अपने कदम थिरकने से इं गानों पर रोक नहीं पाते.
सपना चौधरी के सुपरहिट गानों की लिस्ट में से आज हम आपके लिए सपना का एक ऐसा गाना लेकर आए हैं, जिसकी धुन सपना के फैंस के साथ ही आपको भी थिरकने पर मजबूर कर देगी.
इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो चुके इस गाने का टाइटल ‘बलम ऑल्टो’ है. हालांकि सपना चौधरी का यह गाना दो साल पहले नव हरियाणवी नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था, लेकिन आज भी ये इंटरनेट पर हिट बना हुआ है.
इस गाने में सपना चौधरी के साथ नवीन नारू भी नजर आ रहे हैं. ये तो आप जानते ही हैं की इन दोनों की दमदार केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आती है रही है.

ये भी बता दें की सपना चौधरी का यह गाना 40 मिलियन क्लब में शुमार हो चुका है. इस गाने पर लगातार व्यूज और लाइक्स की गिनती बढ़ती ही जा रही है.
जहाँ तक इस गाने के बोल की बात की जाए तो वंदना जांगीर ने अपनी सुरीली आवाज का जादू इस गाने में चलाया है, वहीं इस गाने के लिरिक्स नवीन विशु ने लिखे हैं. सोशल मीडिया और यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रही वीडियो में सपना चौधरी खूब लटके झटके मारती नजर आ रही हैं.
वैसे तो ये सब पहली दफा नहीं है की रिलीज के साथ ही सपना चौधरी का कोई गाना इतना वायरल हुआ हो. सपना चौधरी के अधिकतर गाने सोशल मीडिया पर यूं ही धुआँ उठाये नजर आते हैं.
जैसा की आप जानते हैं की सपना चौधरी ने अपने शुरुआती सफर में खूब मशक्कत की है. लेकिन वो कहते हैं ना मेहनत का फल मीठा होता है. ऐसे ही मीठे फल का स्वाद सपना चौधरी आजकल चख रही हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो पर फैंस का जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है. इतने लंबे वक्त बाद भी इस गाने की धुन दर्शकों को अपने इशारों पर झूमने पर मजबूर कर रही है.
यहाँ देखें विडिओ