Bigg Boss Viral Hot Images: सुपरस्टार सलमान खान का सबसे धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 16’ इन दिनों भारतीय टेलीविजन पर जमकर धमाल मचा रहा है.
इस विवादास्पद टीवी शो में सभी कंटेस्टेंट्स और उनका अलग ही अंदाज दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. जब इस शो के 16 वें सीजन का प्रोमो रिलीज किया गया था तो इसमें एक्ट्रेस टीना दत्ता और शालीन भनोट कैमरे के सामने कोजी होते नजर आए.
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कोई कपल बिग बॉस में रहकर कैमरे के सामने रोमांटिक हुआ हो. इससे पूर्व के बिग बॉस सीजन में करिश्मा तन्ना-उपेन पटेल और ईशान सहगल-मायशा अय्यर भी कैमरे के सामने जमकर इंटीमेट हुए थे. आइए चलिए एक नजर डालते हैं बिग बॉस के उन कंटेस्टेंट्स पर-
माहिर शर्मा-पारस छाबड़ा (Mahira Sharma-Paras Chhabra)
ये बिग बॉस 13 का सीजन था जिसमे माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इन दोनों को अक्सर गले लगते और किस करते देखा जाता था. खास बात तो यह है कि कपल आज भी साथ है.

ईशान सहगल-मायशा अय्यर (Ieshaan Sehgal-Miesha Iyer)
इसके बाद इस सीजन यानी बिग बॉस (Bigg Boss 16) में रहते हुए ईशान सहगल और मायशा अय्यर को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. दोनों कई बार कैमरे के सामने इंटीमेट भी हुए थे और इसको लेकर सलमान खान ने जमकर फटकार लगाई थी.

नोरा फतेही-प्रिंस नरूला (Nora Fatehi-Prince Narula)
ये था बिग बॉस का सीजन 9 और इसी के दौरान ही नोरा फतेही और प्रिंस नरूला अपनी नजदीकियों के लिए खूब चर्चा में रहे थे. शो में रहते हुए दोनों डेट पर गए थे, जहां प्रिंस ने नोरा फतेही को किस की थी.

करिश्मा तन्ना-उपेन पटेल (Karishma Tanna-Upen Patel)
बिग बॉस 8 (Bigg Boss 8) में एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल काफी चर्चा में रहे थे. दोनों ने कैमरे के सामने लिप लॉक किस भी किया था, जिसे लेकर दोनों ट्रोल्स के निशाने पर आ गए थे.

टीना दत्ता-शालीन भनोट (Tina Datta-Shalin Bhanot)
बिग बॉस में कोजी होने वाले कपल में टीना दत्ता और शालीन भनोट का नाम भी जुड़ चुका है. हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में टीना दत्ता और शालीन भनोट न केवल एक-दूसरे के गले लगे दिखे, बल्कि एक्टर ने एक्ट्रेस को किस भी किया.