Anjali Arora Birthday Party Inside Pictures: सोशल मीडिया की कृप्या से रातोंरात स्टार बनी इंटरनेट सेनसेशन अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) का कल जन्मदिन था.
अंजलि अरोड़ा ने बीती रात अपने नजदीकी दोस्तों को अपने जन्मदिन की पार्टी दी. इस पार्टी में सभी ने जमकर मस्ती की. अब इस पार्टी की कुछ फोटो लीक होकर हमारे हाथ लगी हैं.
अंजलि अरोड़ा की इस बर्थडे पार्टी में एक दूसरी इंटरनेट सनसनी उर्फी जावेद भी शामिल थी. उरफी के अलावा भी बहुत सारे सेलेब्स अंजली की दी हुई ट्रीट खाने पहुंचे थे.
कच्चा बादाम गर्ल अंजलि के बर्थडे पार्टी के इनसाइड फोटोज अब सामने आ गए हैं और इस आर्टिकल में हम आपके लिए उनमे से कुछ चुनिंदा फोटोज लेकर आए हैं.
इन फोटोज को आप देखेंगे तो साफ पता चलेगा की इसमे सभी लोग काफी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. खुद अंजलि भी इन तस्वीरों में काफी खूबसूरत दिख रही हैं.
जानिए अंजलि की पार्टी में कौन कौन पहुंचा..
कल रात अंजलि अरोड़ा ने मुंबई के HEX-HIGH ENERGY XPERIENCE Lounge Bar में दोस्तों को प्री बर्थडे पार्टी दी. इस खास मौके पर उर्फी जावेद, निशा रावल, समीक्षा सुद, पारस कलनावत, उमर रियाज, अली मर्चेंट, जीशान खान और विनीत कक्कड़ सहित कई अन्य सेलेब्स शुमार रहे. अंजलि की पार्टी में सभी सेलेब्स ने खूब मस्ती की.

लाल गाउन में दिखीं दिलकश
अंजलि की बर्थडे पार्टी के इनसाइड फोटोज में वो एक ओर जहां काफी खूबसूरत दिख रही हैं तो दूसरी ओर काफी मस्ती करती भी दिख रही हैं.
लाल गाउन में 23 की हो चुकीं अंजलि दिलकश लग रही थीं. अंजलि ने पार्टी में केक कट किया, खूब मस्ती और ढेर सारा डांस किया. सोशल मीडिया यूजर्स भी अंजलि के लुक की तारीफ कर रहे हैं.
कंगना के लॉकअप में बिखेर चुकी हैं जलवा
बता दें कि कच्चा बादामा गाने पर डांस करके रातों रात इंटरनेट सेंशन बनीं अंजलि अरोड़ा की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. अंजलि अरोड़ा ने कंगना रनौत के शो लॉक अप में भी जलवा बिखेरा है.
इसके बाद से ही अंजलि अरोड़ा कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं, जिन्हें फैन्स ने खूब प्यार दिया है. अंजलि अरोड़ा का फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर अक्सर वायरल होते हैं, और कमेंट्स सेक्शन में फैन्स खूब प्यार बरसाते हैं. हालांकि कई बार उन्हें ट्रोल भी किया जाता है.