Akshara Singh MMS: भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे मशहूर अदाकारा अगर कोई हैं तो वो हैं अक्षरा सिंह (Akshara Singh). इस अभिनेत्री को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है.
लाखों कि संख्या में इनके फैंस हैं जो ना सिर्फ भोजपुरी भाषा ही नहीं हिंदी भाषी राज्यों से भी हैं. जैसा की आप जानते हैं की अक्षरा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा चर्चा में बनी रहती है.
लेकिन इस वक्त भोजपुरी एक्ट्रेस को लेकर के अलग ही तरह की खबर इंटरनेट और सोशल मीडिया पर तैर रही है. इस खबर के सामने आने के बाद खुद अक्षरा सिंह ने सामने आकर रोते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
ये तो आपने सुना और देखा ही होगा की बीते दिनों सोशल मीडिया से स्टार बनी अंजली अरोड़ा (Anjali Arora) का एक फेक mms वीडियो आया था. शुरू में ये लगा था की ये mms ऑरिजनल है लेकिन जल्द ही ये साबित हो गया था की ये mms असल में अंजली का नहीं है. ठीक वैसा ही एक विडिओ अब इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है.
कहा जा रहा है की अब अक्षरा सिंह का एमएमएस (MMS ) लीक हो गया है. इस तरह की खबरें सोशल मीडिया पर हर तरफ छाई हुई हैं और बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं. लेकिन हम आपको आज ये बताने जा रहे हैं की असल में इन खबरों के पीछे की सच्चाई कुछ और ही है.

असल में जैसे ही ये चर्चा आम हुई की अक्षरा का एमएमएस आया है, उसके साथ ही तुरंत एक विडिओ नेट पर तैरने लगा. इस वीडियो में खुद अक्षरा दिखाई दे रही हैं लेकिन रोते हुए. अब तो लोगों को इस बात का यकीन हो चला की ये mms सच में ही लीक हुआ होगा.
लेकीन आपकी जानकारी के लिए ये बता दें की ये mms की ही भांति ये विडिओ भी कुछ अलग ही किस्म का है. ना तो अक्षरा का mms लीक हुआ है और ना ही ये विडिओ जो तेजी से वायरल हो रहा है ये नया है.
फिर से बता दें की असल में अक्षरा का कोई भी प्राइवेट वीडियो लीक नहीं हुआ है. अक्षरा का जो रोने वाला वीडियो वायरल हो रहा है वो दो साल पुराना है.
यूट्यूब पर मोज म्यूजिक भोजपुरी नामक एक चैनल पर एक्ट्रेस का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि अक्षरा सिंह का एमएमएस वीडियो वायरल हुआ है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में अक्षरा सिंह साफ साफ कहती सुनाई और दिखाई दे रही हैं की तंग करके रख दिया है. जो मुझे पसंद करते हैं वो मुझे हमेशा ही पसंद करेंगे. बेशक मैं कहीं भी जाऊं और कहीं भी काम करूं. आप नहीं रख रोक सकते. आप बहुत बड़ा नाम हैं तो आप अपना काम कीजिए.
अक्षरा आगे कहती हैं की चेहरे पर नकली मुखौटा लगाकर क्यों घूम रहे हैं. हकीकत की दुनिया में रहिए फेक मत रहो. सिर्फ हमारी इंडस्ट्री में ही ये सब क्यों होता है.
दूसरी इंडस्ट्री भी तो है. पंजाबी, साउथ से लेकर बॉलीवुड समेत कई तरह का सिनेमा है. मगर ये गंदगी सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री में ही क्यों है. यहां इतनी चीपनेस क्यों है.
सब एक दूसरे के पीछे पड़े हैं. इसको ब्लॉक करते हैं उसको ब्लॉक. उसका गाना आगे नहीं आना चाहिए. कोई दूसरा एक्टर कहीं ज्यादा आगे न निकल जाए. आखिर ये सब क्यों?
असल में अक्षरा अपने आपको स्थापित करने के लिए जिस समय स्ट्रगल कर रही थी ये उस समय का वीडियो है, जब वो तंग होकर दूसरे कलाकारों को कह रही थी की सबको आगे बढ़ने का हक है किसी की जगह मत खराब करो.