Kantara Hindi Box Office Collection Day 21: जिस हीरो का कोई नाम तक नहीं जानता था, जिस हीरो की सोशल मीडिया पर कतई फैन फॉलोविंग नहीं थी. उस अनजान से ऐक्टर ने बॉलीवुड के दो बड़े स्तम्भ या यूं कह लीजिए सबसे बड़े स्टार की दो फिल्मों को एक साथ धूल चटा दी.
हम बात कर रहे हैं कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ की और उसके हीरो ऋषभ शेट्टी की. फिल्म कांतारा ने हिन्दी भाषी राज्यों में भी ऐसा तूफान मचाया की अक्षय कुमार की Ram Setu और अजय देवगन की Thank God ने पानी तक नहीं मांगा और दोनों फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई.
ऋषभ शेट्टी की एक्टिंग और डायरेक्शन के पूरे भारत में लोग दीवाने हो रहे हैं. हैरानी की बात तो ये है की हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर भी अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ और अजय देवगन की ‘थैंक गॉड’ जैसी फिल्मों के बजाए लोग ‘कांतारा’ देखना पसंद कर रहे हैं. इसे देखते हुए सिनेमाघर मालिक भी हिन्दी फिल्में हटाकर स्क्रीन स्पेस इस कल्चरल ड्रामा फिल्म को दे रहे हैं
कांतारा ने किया हर राज्य में कमाल
‘कांतारा’ हिन्दी 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने 21 दिनों में ताबड़तोड़ कमाई की है. बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी की फिल्म का तूफान रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
वीकेंड से पहले ही ये फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. कोईमोई की रिपोर्ट्स के अनुसार ‘कांतारा’ ने गुरुवार को 2 करोड़ का कलेक्शन किया और इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई पहुंच गई 51.50 करोड़ के करीब.

अकेले हिन्दी भाषा में पहुंची 50 करोड़ से ऊपर
बता दें कि ‘कांतारा’ एक एवरेज बजट में बनी फिल्म है. ये अलग-अलग भाषाओं में बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म (सभी भाषाओं को मिलाकर) अब दुनिया भर में 350 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.
यह फिल्म PS-1 (हिन्दी) से भी कहीं अधिक बड़ी हिट है. ऐश्वर्या राय की ‘पीएस-1’ का बजट ‘कांतारा’ से लगभग 20 गुना है ज्यादा है, बावजूद इसके ऋषभ शेट्टी ने इसकी हिन्दी कमाई का लगभग आधा हिस्सा बटोर लिया है.
पीएस-1 को भी दे सकती है मात
उम्मीद की जा रही है कि इस वीकेंड ये फिल्म 60 से 65 करोड़ के बीच का बिजनेस कर सकती है. हालांकि इस हफ्ते बॉलीवुड की तीन नई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं. लेकिन कांतारा एक बिल्कुल अलग जॉनर की फिल्म है और ये वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी पर ज्यादा चल रही है.
दुनियाभर की बात करें तो इसने पांचवें हफ्ते में ‘बाहुबली 2’ को मात दे दी है. आने वाले समय में भी इसके बॉक्स ऑफिस आंकड़े आपको चौंका सकते हैं.