Akshra Singh Viral Video: ये तो सभी जानते हैं की अक्षरा सिंह आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम और चेहरा हैं. अभिनय के अलावा अक्षरा एक अच्छी गायिका भी हैं.
अपनी आवाज के दम पर अक्षरा लाखों दिलों पर राज करती हैं. अब अपने बिल्कुल नए गाने से अक्षरा ने अपने लाखों फैंस की धड़कनें तेज कर दी हैं. असल में, कुछ दिन पहले ही उनका गाना रिलीज हुआ है, इस गाने में एक्ट्रेस ने बोल्डनेस की हदें पार कर दी हैं.
अक्षरा अभिनीत इस नए म्यूजिक वीडियो का नाम है ‘कितने झूठे’ . ये एक उदास यानी सैड सॉन्ग है. बता आपको ये भी दें की इस गाने को अक्षरा ने अभिषेक के साथ मिलकर गाया है.

जहां तक बात अभिनय की है तो इस गाने में अक्षरा और करण खन्ना एक्टिंग से कमाल करते नजर आ रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें की इससे पहले भी इन दोनों की जोड़ी को कई बार साथ देखा जा चुका है.
कल यानी 8 दिसंबर को रिलीज हुआ यह गाना सुनने में तो अच्छा है ही, लेकिन असल मसाला है इसमे अक्षरा द्वारा दीये गए बोल्ड सीन. मस्त से बोल्ड सीन की इसमे भरमार है.
गाने में दिए गए इंटीमेट सीन से अक्षरा ने इंटरनेट का पारा एकदम से बढ़ा दिया है. इस गाने को कुणाल वर्मा ने अपनी कलम से लिखा है और कंपोज भी किया है.
वहीं, इसे गोल्ड ब्वॉय ने इसे अपने मधुर संगीत से सजाया है. इसके अलावा इस म्यूजिक वीडियो का निर्देशन आर स्वामी ने किया है. सारी जनता और यूजर सोशल मीडिया पर ‘कितने झूठे’ सॉन्ग की जमकर तारीफ कर रहे हैं. आइए आप भी देखिए अक्षरा का ये प्यारा सा गीत.