नेटफ्लिक्स की आने वाली एक्शन थ्रिलर ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ का पहला लुक शनिवार रात स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफलिक्स पर जारी कर दिया गया है. फिल्म में दुनिया की सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली हीरोइन गैल गैडोट हैं और उनके साथ हैं जेमी डोर्नन, ये फिल्म आलिया भट्ट की हॉलीवुड में शुरुआत भी है.
वीडियो में फिल्म के पहले फुटेज के साथ-साथ हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स की कई बैक-द-सीन झलकियां भी शामिल हैं. वीडियो का खुलासा नेटफ्लिक्स के यूट्यूब चैनल टुडम: ए नेटफ्लिक्स ग्लोबल फैन इवेंट में हुआ था.
इस इवेंट में दुनिया भर से मंच पर 120 से ज्यादा टाइटल्स की घोषणा या टीजर/ट्रेलर जारी किया गया. हालांकि अभी ये तय नहीं है की किस दिन ये फिल्म नेटफलिक्स पर दिखाई जाएगी.
‘हार्ट ऑफ स्टोन’ का फर्स्ट लुक किया गया जारी
नेटफलिक्स द्वारा जारी किया गया ये वीडियो एक सड़क और एक रेगिस्तान के जरिए से तेज स्पीड से चलने वाली बाइक के लंबे शॉट्स के साथ शुरू होता है. तभी एक वॉयस ओवर आता है, “आप जानते हैं कि आपने किसके लिए साइन अप किया है- कोई दोस्त नहीं, कोई रिश्ता नहीं.
हम जो करते हैं वो बहुत अहम है.” इसी बीच, गैल गैडोट सामने आती हैं जो फिल्म में रेचेल स्टोन के रूप में नजर आने वाली हैं. वीडियो में फिर फिल्म के कुछ एक्शन और स्टंट सीन्स के पीछे के सीन्स दिखाई देते हैं, साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि वो फिल्म में कैसे निकलते हैं. कुलमिलाकर आलिया भट्ट के साथ होने का साफ मतलब है की मेकर्स भारत से भी फिल्म के लिए पैसे खींचना चाहते हैं.
आलिया भट्ट भी नजर आई टीजर में
जेमी डोर्नन के साथ-साथ आलिया भट्ट की भी एक झलक है, जो इस फिल्म के साथ हॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रही हैं. इसके बाद ब्रेकनेक एक्शन सीन्स के कई सारे शॉट हैं. गैल गैडोट ने कहा कि, “हार्ट ऑफ स्टोन एक महाकाव्य होने जा रहा है. ये एक सुपर ग्राउंडेड, रॉ एक्शन थ्रिलर है.
हम हकीकत में ये तय करना चाहते थे कि हम इसे रियलिस्टिक रखें ताकि लोग दर्द महसूस कर सकें, . गैल गैडोट फिल्म में सीआईए एजेंट रेचेल स्टोन की भूमिका निभा रही हैं. अभी तक आलिया के रोल का पूरी तरह खुलासा नहीं हुआ है.

आलिया भट्ट हॉलीवुड में करने जा रही हैं अपना आगाज
आलिया भट्ट, जो फिल्म के साथ इंटरनेशनल लेवल पर अपनी शुरुआत कर रही हैं. इस वीडियो में कुछ बीटीएस फुटेज में आलिया दिखाई देती हैं, जहां वो कहती हैं, “इसमें वो कैरेक्टर्स हैं जिनसे आप जुड़ते हैं और महसूस करते हैं.” वीडियो से ये भी पता चलता है कि फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम कीया धवन है, लेकिन उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.
प्रेग्नेंसी के दौरान भी की है आलिया ने इसकी शूटिंग
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, आलिया भट्ट ने प्रेग्नेंसी के दौरान फिल्म के लिए कई एक्शन सीन्स की शूटिंग की थी. इस साल की शुरुआत में आलिया की अपने बेबी बंप के साथ शूटिंग के सीन्स की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई थीं, जो उस वक्त काफी वायरल भी हुई थी.
यहां देखें फिल्म का फर्स्ट लुक-