Amrapali Dubey ने सुहागरात को ही निरहुआ को नानी याद दिला दी, पड़ोसियों से मदद माँगकर निरहुआ ने बचाई जान

Amrapali Dubey और आजमगढ़ से बीजेपी के मौजूदा सांसद निरहुआ का जबतक भोजपुरी सिनेमा या गानों में जिक्र ना हो तबतक बात कुछ जमती नहीं है. ये दोनों हमेशा खबरों की सुर्खियों में छाए रहते हैं.

अब हाल ही में इन दोनों का एक विडिओ यूट्यूब से होते हुए तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में निरहुआ नीले रंग की शेरवानी पहने बहुत ही खुश और मुसकुराते हुए नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आम्रपाली भी गुलाबी रंग की साड़ी पहने अप्सरा सी नजर आ रही हैं.

विडिओ में दिखाया गया है की अपने हनीमून के दौरान दोनों ने किसी प्रकार का एक गेम खेलकर कमरा बंद करने की तैयारी कर ली है. हालांकि ऐसा लगता है जैसे दोनों में कुछ नोकझोंक हो जाती है और आम्रपाली ने कुछ समय के लिए निरहुआ का मूड खराब कर दिया हो.

बहरहाल फिर शुरू होती है इन दोनों की मस्ती और जनता को वो सब देखने को मिलता है जो वो इन दोनों से देखना चाहते हैं. आप सब जानते हैं की भोजपुरी में इन दोनों की जोड़ी को सबसे हसीन और खूबसूरत जोड़ी कहा जाता है.

इस वीडियो को यूट्यूब के चैनल Worldwide Records Bhojpuri पर अपलोड किया गया है.

लोग इन दोनों की जोड़ी देखने को उतावले रहते हैं. दोनों के बनाए दमदार गाने का जनता भरपूर मज़ा लेती है और ये दोनों भी अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते हैं. आइए हम आपको दिखा रहे हैं इन दोनों के अभिनय से सजा एक प्यारा सा गाना.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब के चैनल Worldwide Records Bhojpuri पर अपलोड और शेयर किया गया है.

इस गाने को भी अन्य गानों की तरह ही सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस जोड़ी के शानदार इस वीडियो को अब तक कई मिलियंस लोग देख चुके हैं.

इसके अलावा ढेरों ऐसे लोग हैं जिन्होंने वीडियो देखने के बाद कमेंट्स भी किए हैं. एक फैन ने कमेंट करके लिखा है कि ‘माइंड ब्लोइिंग. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है सबसे खूबसूरत जोड़ी.