Animal First Look ने बटोरी वाहवाही, खून से लथपथ बगल में कुल्हाड़ी दबाए, रणबीर कपूर के ‘एनिमल’ अवतार ने मचा दी खलबली

Animal First Look ने आते ही इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. साल 2023 की शुरुआत के साथ ही रणबीर कपूर की मच अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ का फर्स्ट लुक आज रिलीज कर दिया गया है.

बता दें की फिल्म का पोस्टर न्यू ईयर के मौके पर रात 12 बजे रिलीज किया और इसने अपनी रिलीज से ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

‘एनिमल’ के फर्स्ट लुक पोस्टर में रणबीर कपूर अपने अब तक के सबसे ‘हिंसक’ और खतरनाक अवतार में नजर आ रहे हैं. रणबीर को ‘एनिमल’ बना देख उनके फैंस ही नहीं बल्कि क्रिटिक्स के बीच भी चर्चाओं का बाजार एकदम से गर्म है.

इससे पहले साल 2022 में Ranbir Kapoor ‘शमशेरा’ और ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे. हालांकि शमशेरा बुरी तरह फ्लॉप रही थी और ब्रह्मास्त्र ने अच्छी खासी कमाई की थी लेकिन इन दोनों ही फिल्मों में एक्टर के अनदेखे अवतार और परफॉर्मेंस को खूब पसंद किया गया था.

लेकिन ‘एनिमल’ का फर्स्ट लुक पोस्टर देखकर ये लग रहा है कि रणबीर अपनी इस फिल्म में दो कदम आगे निकल गए हैं. ‘एनिमल’ को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है और ये इससे पहले भी ‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके हैं.

रश्मिका मँदाना के साथ रणबीर की जोड़ी

Animal से भी संदीप रेड्डी वांगा का इरादा है एक जोरदार हिट देकर बॉलीवुड में पैर जमाने का. इस फिल्म में रणबीर के चाचा अनिल कपूर भी हैं. ‘एनिमल’ में ‘पुष्पा’ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना मुख्य रोल में नजर आएंगी रणबीर के अपोजिट.

पहली बार किसी फिल्म में इन दोनों की जोड़ी नजर आने वाली है. खुद रणबीर और फिल्म के मेकर्स ने ‘एनिमल’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा, ‘आपके सामने ANIMAL का फर्स्ट लुक पोस्टर लेकर हाजिर.

उन्होंने नए साल की बधाई देते हुए लिखा ‘हैप्पी न्यू ईयर दोस्तों. आगे लिखा ‘रणबीर कपूर जल्द ही अपने अंदर का ‘एनिमल’ रिलीज करेंगे.’

कैसी होगी ‘एनिमल’ की कहानी, पैन इंडिया रिलीज

फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर का अवतार देखकर लग रहा है कि वो इस फिल्म से अब अपनी चॉकलेट इमेज और ‘बॉय-नेक्स्ट-डोर’ वाली इमेज से बाहर निकलने का प्रयास कर रहे हैं और एक गंभीर एक्टर बनने का प्रयास करेंगे आगामी फिल्मों में.

जैसा की आप जानते हैं अब तक ज्यादातर फिल्मों में रणबीर को रोमांटिक और चॉकलेटी किरदारों में ही देखा गया. पर अब ‘एनिमल’ में वह कुछ अलग करते दिखाई देंगे.

संदीप रेड्डी वांगा ने ‘एनिमल’ का जो अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है, उससे ये जाहिर होता है कि यह एक पिता और बेटे के जटिल रिश्ते की कहानी होगी.

फिल्म ‘एनिमल’ को पांच भाषाओं में पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा. इसे हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा.

2022 में Ranbir Kapoor ‘शमशेरा’ और ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे