Big Boss 16 की सबसे ज्यादा मनोरंजन करने वाली Archana Gautam के चाहने वाले इस समाचार को पढ़कर काफी खुश हो सकते हैं। खबर ये है की शो की शान अर्चना गौतम बिग बॉस घर की नई कप्तान बन गई हैं.
बिग बॉस फैनक्लब पर अर्चना को लेकर ये जानकारी सामने आई है वो अब घर की लीडर हैं. असल में शिव ठाकरे को कैप्टेंसी से बाहर कर अर्चना गौतम को कैप्टन बनने का मौका मिला है.
आपको याद दिला दें की पिछले साल हुए उतर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अर्चना को काँग्रेस ने हस्तिनापुर से उम्मीदवार बनाया था और वो चुनाव हार गई थी.
अर्चना बनीं घर की नई कैप्टन
अर्चना गौतम के कैप्टन बनने को लेकर आई इस न्यूज ने बीबी लवर्स को एक्साइटेड कर दिया है. घर की सबसे चुलबुली, बिंदास और मस्तीबाज अर्चना गौतम कैप्टन बनने के बाद कैसे इसे चलाती हैं, ये देखना सुपर फन होगा. वैसे लाइव फीड में कैप्टन बनने के बाद अर्चना गौतम का बदला अंदाज दिख रहा है. अर्चना काफी शांत और शालीन नजर आ रही हैं.
ये भी देखें
किसी ना किसी बात का मुद्दा उठाने वाली अर्चना का ये अवतार फैंस को चौंका सकता है. अर्चना का कहना है अब वे कैप्टन हैं उनके ऊपर जिम्मेदारी हैं, इसलिए वे शांत हैं. इसका मतलब सुपर फनी अर्चना कुछ दिन अपना सीरियस साइड दिखाने वाली हैं.

शिव ठाकरे से छिनी कैप्टेंसी
अर्चना गौतम अपकमिंग एपिसोड में घरवालों की नाक में दम करने वाली हैं. प्रोमो में अर्चना को रात में बर्तन बजाते हुए देखा गया. घरवालों के आधी रात हंगामा करने और सोने नहीं देने की वजह से परेशान होकर अर्चना ने ये कदम उठाया है.
उनकी कैप्टन शिव के साथ भी बहसबाजी होती है. अर्चना और प्रियंका अपनी टीम के लोगों को शिव ठाकरे की कैप्टेंसी के खिलाफ करती हैं. अर्चना, अंकित, प्रियंका घर के काम करने से आनकानी करते हैं.
घर में कैप्टन शिव ठाकरे के खिलाफ बगावत देखने के बाद बिग बॉस बड़ा फैसला लेते हुए दिखते हैं. अब बिग बॉस ने ऐसा क्या फैसला लिया जो शिव ठाकरे कैप्टेंसी गवा चुके हैं शुक्रवार के एपिसोड में खुलासा होगा.
अर्चना गौतम की बात करें तो उनकी बिग बॉस जर्नी लोगों को काफी हंसा रही है. बीते वीकेंड का वार में सलमान खान ने भी अर्चना गौतम की तारीफ की थी. अर्चना के वन लाइनर्स और डायलॉग्स ट्रेंड हो रहे हैं.
बिग बॉस में आईं अर्चना गौतम पेशे से एक्ट्रेस और नेता हैं. अर्चना को बड़े मंत्री से शादी करनी है. उम्मीद है अर्चना शो बिग बॉस के बाद और भी बड़ी स्टार बनें, अभी तक की अर्चना की जर्नी देख अनुमान है वो शो के आखिर तक जाएंगी.