Avatar 2 Vs Drishyam 2: हॉलिवुड की बड़ी बजट वाली फिल्म ‘अवतार 2’ से फैंस को जैसी उम्मीदें थीं, वो सारी उम्मीदें बॉक्स ऑफिस पर कम से कम भारत में तो पूरी होती नजर आ रही हैं.
इस फिल्म ने अपने पहले चार दिनों में जमकर कमाई की है. 16 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार उड़ान भरी थी और वो सिलसिला अब भी जारी है.
हालांकि पहले और दूसरे दिन के मुकाबले अब काफी कम पैसे कमा रही है ये फिल्म. लेकिन ये पहली फिल्म है जिसने पिछले एक महीने के भीतर अजय देवगन की दृश्यम 2 को टक्कर दी है और उस फिल्म से अधिक कमाई की है बॉक्स ऑफिस पर.
पांच दिनों में अवतार का दूसरा पार्ट162.50 करोड़ की कमाई कर चुका है. रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार को ‘अवतार 2’ ने 18.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी जो मंगलवार यानी 20 दिसंबर को थोड़ा और कम हो गई.
दूसरी और अजय देवगन की फिल्म Drishyam 2, 18 नवंबर को रिलीज हुई थी और इसने अब तक भारत में 216 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. Avatar 2 और ‘दृश्यम 2’ का अब तक की कमाई का क्या आंकड़ा रहा है, आइए आपको विस्तार से बताते हैं.

‘अवतार 2’ की पांच दिन की कमाई का हिसाब-किताब:
‘बॉक्स ऑफिस इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘अवतार 2’ की कमाई सोमवार के मुकाबले मंगलवार को और अधिक गिर गई. मंगलवार (20 दिसंबर को) फिल्म ने 16.25 करोड़ रुपये ही कमाए.
‘अवतार 2’ की कम होती कमाई की एक मुख्य वजह यह है कि साउथ के कुछ थिएटर्स में इसे रिलीज नहीं किया गया था.
फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ विवाद के चलते केरल के थिएटर मालिकों ने अपने यहां इस फिल्म को रिलीज करने से मना कर दिया था. इसका असर ‘अवतार 2’ के कलेक्शन पर देखने को मिला है. हालांकि निजाम/आंध्र में ‘अवतार 2’ अच्छी कमाई कर रही है.
‘अवतार 2’ का दो दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:
शुक्रवार (पहला दिन)- 40 करोड़ रुपये
शनिवार (दूसरा दिन)- 40.50 करोड़ रुपये
रविवार (तीसरा दिन)- 47 करोड़ रुपये
सोमवार (फर्स्ड मंडे)- 18.75 करोड़ रुपये
मंगलवार (पांचवा दिन)- 16.25 करोड़ रुपये
टोटल (फर्स्ट वीकेंड)- 162.50 करोड़ रुपये
‘दृश्यम 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:
‘दृश्यम 2’ बॉक्स ऑफिस पर अब तक भी टिकी हुई है. ‘अवतार 2’ जैसी बड़े बजट की फिल्म के रिलीज होने के बावजूद ‘दृश्यम 2’ को पांचवे हफ्ते बाद भी दर्शक मिल रहे हैं.
हालांकि अब फिल्म की कमाई करोड़ों से लाखों में सिमट गई है. ‘दृश्यम 2’ ने 20 दिसंबर को 75 लाख रुपये कमाए, जबकि रविवार याना 19 दिसंबर को यह आंकड़ा 2.25 करोड़ रुपये था. ‘दृश्यम 2’ की अब तक की कुल कमाई 215.87 करोड़ रुपये हो गई है.