सिर्फ तीन दिन में बॉक्स ऑफिस की बॉस बनी AVATAR, वर्ल्डवाइड मचा रही तहलका, जानिए भारत से कितनी हुई कमाई?

हॉलिवुड के मशहूर निर्देशक जेम्स कैमेरन की देखरेख यानी निर्देशन में बनी फिल्म AVATAR: THE WAY OF WATER ने भारत में दिसंबर में दिवाली सा माहौल पैदा कर दिया है.

फिल्म ने वर्ल्डवाइड पहले ही वीकेंड में 3500 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके साबित कर दिया है कि अगर फिल्म अच्छी हो तो उसकी रिलीज डेट मैटर नहीं करती. इस फिल्म के सिर्फ भारतीय बिजनेस की बात करें तो केवल तीन दिनों में फिल्म 160 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर दिया है.

‘अवतार’ को मिली उम्मीद से भी धमाकेदार ओपनिंग

इस हॉलिवुड की फिल्म को मेगा लेवल पर प्रमोट किया जा रहा था और माना जा रहा था कि बॉक्स ऑफिस पर यह धमाकेदार शुरुआत करेगी. ऐसा हुआ भी, लेकिन सबसे अधिक गौर करने की बात यह है कि फिल्म शुरुआती शोज के बाद अब सिर्फ माउथ पब्लिसिटी के दम पर आगे बढ़ती जा रही है.

अब प्रमोशन से ज्यादा इसे माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलता नजर आ रहा है जैसा की आमतौर पर भारत में साउथ की फिल्मों को मिलता होता है. फिल्म क्रिटिक्स की माने तो ये फिल्म अगर भारत से ही 500 से 600 करोड़ की कमाई कर ले ये आँकड़े देखकर हैरानी नहीं होनी चाहिए.

ऐसा माना जा रहा है की जितनी भी इस फिल्म की कमाई होगी उससे आधी कमाई अकेले हिन्दी भाषा से और बाकी दूसरी भाषाओं से होगी.

ऐसा माना जा रहा है की अवतार अकेले हिन्दी भाषा से 300-400 करोड़ की कमाई करेगी

जानिए कितनी भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म?

इस मेगा फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर इतना जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है कि इसने क्रिसमस से पहले दिवाली का माहौल बना दिया है. यानि अमूमन इस तरह का जोरदार रिस्पॉन्स हिन्दी फिल्मों को दिवाली के आसपास ही मिलता है. आपको बता दें कि फिल्म को भारत में हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया है.