Avtar का Box Office पर जलवा, नहीं थम रही रफ्तार, 300 करोड़ की कमाई के साथ सर्कस को पिलाया पानी

हॉलीवूड के जादुई निर्देशक जेम्स केमरून का भारत में भी सिक्का चल रहा है. नई फिल्म Avtar का भारतीय Box Office पर धमाल मचा हुआ है.

वैसे तो सिनेमाघरों में हर शुक्रवार को कोई नई फिल्में दस्तक देती ही है. लेकिन इस शुक्रवार को बॉलीवुड या हॉलीवुड की कोई भी नई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, ऐसे में इसका सारा अडवांटेज सिर्फ और सिर्फ अवतार को ही मिलना तय है क्योंकि सर्कस तो फुस्स हो ही चुकी है.

वैसे भी अवतार अभी तक 300 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पहले ही पार कर चुकी है. हालांकि मराठी में रिलीज हुई रितेश देशमुख की फिल्म ‘वेड’ को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, लेकिन देखा जाए तो ये फिल्म महाराष्ट्र से बाहर नहीं चलने वाली और इसलिए इसका अवतार की कमाई पर बहुत असर नहीं होने वाला. आइए जानते हैं शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म ने बाजी मारी…

अवतार: द वे ऑफ वॉटर

हॉलीवूड के जादुई निर्देशक जैम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार:द वे ऑफ वॉटर’ को विदेशों के साथ साथ भारत में भी बढ़िया रिस्पांस मिला है. फिल्म भारत में अपनी रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. अबतक तीन हफ्ते गुजर जाने के बाद भी इसका बढ़िया प्रदर्शन जारी है.

इस तीसरे शुक्रवार को फिल्म ने 10.15 करोड़ का कलेक्शन किया, तो शनिवार को इसमें और अधिक बढ़त देखने को मिली और कलेक्शन जा पहुंचा 12.50. ऐसे में इस फिल्म की भारत में अब तक की कुल कमाई 316.75 करोड़ रुपये हो गई है.

सर्कस को अब आधिकारिक तौर पर फ्लॉप फिल्म मान सकते हैं

सर्कस

रणवीर सिंह अभिनीत और रोहित शेट्टी निर्देशित ‘सर्कस’ बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में बुरी तरह नाकाम साबित हुई है.

रोहित शेट्टी की इस फिल्म में पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज और वरुण शर्मा समेत कई बड़े नाम हैं, लेकिन बावजूद इसके यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में विफल है. ओपनिंग डे पर ही इसकी धीमी शुरुआत देखकर इसके होने वाले हश्र का अंदाजा हो गया था.

‘सर्कस’ ने इस शुक्रवार को केवल 98 लाख रुपये की कमाई की थी और शनिवार को भी ये फिल्म कोई कमाल नहीं दिखा पाई है. अपनी रिलीज के नौवें दिन फिल्म ने 1.55 करोड़ का कलेक्शन किया है.

अब तक इसकी टोटल कलेक्शन केवल 32.78 करोड़ हुई है जो इसके बजट का एक चोथाई भी नहीं है. आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो ये रोहित शेट्टी ही नहीं बल्कि रणवीर सिंह की भी सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म है.