मोनालिसा हो या आम्रपाली इन भोजपुरी स्टार ने लगा दी पानी में आग, आप तक पहुंचेगी तपिश जब आप इन Video को देखेंगे

देश में हमेशा से बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का जलवा रहा है लेकिन पिछले कुछ साल से भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस भी अपने आपको स्थापित करने में कामयाब रही हैं. ये भोजपुरी स्टार भी अब किसी भी तरह से बॉलीवुड बालाओं से पीछे नहीं हैं.

भोजपुरी सिनेमा आज इतना आगे बढ़ चुका है इसके अभिनेताओं और हिरोइन्स के विदेशों के लोग भी फैंस हैं. भोजपुरी भाषा की आज अनेकों ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो आज अपनी बोल्डनेस और दमदार एक्टिंग से फैन्स का दिल जीत रही हैं.

ऐसे में आइए आज एक नजर डाल लेते हैं उन भोजपुरी एक्ट्रेसेस पर जिन्होंने अपनी बोल्डनेस से पानी उतरकर पानी में ही आग लगा डाली.

सबसे पहला नाम हम लेंगे मोनालिसा (Monalisa)का. इस अभिनेत्री मोनालिसा ने अपना नाम अब सिर्फ भोजपुरी सिनेमा तक ही सीमित नहीं रखा है. मोनालिसा की अब हिंदी पट्टी में भी अच्छी फैन फॉलोइंग बन चुकी है.

आप जानते होंगे की मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों के साथ ही साथ हिंदी टीवी शोज में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. यहाँ तक की मोनालिसा, देश के सबसे बड़े रियल्टी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं. रूबरू होइए मोनालिसा की एक ऐसी तस्वीर से हो आपके रोंगटे खड़े कर देगी.

अगला नाम है रानी चटर्जी(Rani Chatterjee)का. इन्हे भोजपुरी सिनेमा की सबसे दमदार एक्ट्रेसेस में गिना जाता है. रानी के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया धमाल मचा देते हैं जब भी वो इन्हे अपलोड करती हैं.

अक्सर देखा गया है की उनके वीडियो और फोटोज तुरंत वायरल हो जाते हैं. रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की वो हीरोइन हैं जिनकी फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है.

Rani-Chatterjee-in-water-hot-images

अब हम जिक्र करने जा रहे हैं आम्रपाली दुबे(Amrapali Dubey) का. आम्रपाली दुबे को भोजपुरी सिनेमा की हॉटेस्ट एक्ट्रेसेस में सबसे आगे नाम लेकर याद किया जाता है. उनके बेशुमार फैन्स उनके हर अंदाज को पसंद करते हैं.

आम्रपाली दुबे की ना सिर्फ उतर प्रदेश बिहार बल्कि हिन्दी भाषी राज्यों में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनका ये फोटो जो हम शेयर कर रहे हैं आपको हिला देगा.

अब जिक्र अक्षरा सिंह(Akshara Singh)का. मोनालिसा और रानी चटर्जी के अलावा अक्षरा सिंह का भी नाम उन भोजपुरी एक्ट्रेसेस में शुमार है, जो भोजपुरी दुनिया से बाहर भी अपनी एक अलग पहचान रखती हैं.

भोजपुरी गानों और फिल्मों के अलावा भी अक्षरा हिन्दी भाषी गानों और अन्य ईवेंट में नजर आती ही रहती हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें की अक्षरा सिंह, बिग बॉस में नजर आई थीं और खबरों की सुर्खियों में रही थीं. हालांकि ये भी सच है की वो ये शो जीतने में कामयाब नहीं हुई थीं.

Akshara-Singh-in-water-hot-images

आइए अब जिक्र सुनते हैं काजल राघवानी(Kajal Raghwani) का. काजल राघवानी आमतौर पर शो ऑफ से दूर ही रहती हैं. उनकी सादगी की लोग दाद देते हैं और यही उनके फैंस की कमजोरी है. काजल की सादगी और सिजलिंग अंदाज उनके फैन्स का दिल चुरा लेती है. उन्हें अगर भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कहा जाए तो कोई अतिसयोक्ति नहीं होगा. उनकी ये फोटो देखकर आप भी आहें भर लेंगे.

Kajal Raghwanii-in-water-hot-images

आखिर में बिहार और भोजपुरी की शान निधि झा(Nidhi Jha)का भी जिक्र सुन लीजिए. निधि झा की गिनती भोजपुरी सिनेमा की सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेस में होती है.

बहुत ही कम समय में ही उन्होंने अपना एक अलग ही मुकाम बना लिया है. निधि झा सोशल मीडिया पर जमकर अपनी सुंदर काया का जलवा बिखेरती हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनका एक अंदाज.

Nidhi-Jha-in-water-hot-images