Bhediya Box Office Collection Day 2: उभरते सुपरस्टार वरुण धवन और हॉट अभिनेत्री कृति सैनन की फिल्म भेड़िया शुक्रवार (26 नवंबर 2022) को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.
फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 7 करोड़ 48 लाख रुपये का बिजनेस सिर्फ हिंदी वर्जन से किया और बात करें वर्ल्डवाइड कमाई की तो इसने 12 करोड़ 6 लाख रुपये कमा लिए.
इस फिल्म को पहले दिन जोरदार ओपनिंग मिली थी, हालांकि ये आंकड़ा उम्मीद के अनुसार नहीं था और इसकी वजह थी दृश्यम 2 के साथ हुआ इसका मुकाबला जो अभी इस पूरे हफ्ते जारी रहने की उम्मीद है.
लेकिन बात करें दूसरे दिन यानी शनिवार की तो फिल्म ने थोड़ा संभलते हुए अपना पूरा दम दिखाने की कोशिश की है. आइए इस आर्टिकल में जानते हैं भेड़िया की दूसरे दिन की कमाई को..
Bhediya का Day 2 का Collection
भेड़िया के बिजनेस में दूसरे दिन बहुत अधिक तो नहीं लेकिन थोड़ी ग्रोथ देखने को मिली है. दूसरे दिन इस फिल्म नए पहले दिन के मुकाबले ग्रोथ दिखाते हुए 9 करोड़ 67 लाख रुपये की कमाई अकेली हिन्दी भाषा से की है.
यानि कुल आंकड़े की बात करें तो केवल 2 दिनों में वरुण की फिल्म ने 17 करोड़ 48 लाख रुपये के लगभग कमाई कर ली है. भेड़िया के बिजनेस में आई ग्रोथ बताती है कि इसे माउथ पब्लिसिटी मिल रही है.

‘भेड़िया’ के लिए सिनेमघरों में ऐसा है कॉम्पटीशन
वरुण की फिल्म भेड़िया का पहले वीकेंड का कुल कलेक्शन कितना रहता है इस सवाल का जवाब मिलने के बाद इस सवाल का भी जवाब मिल जाएगा वीकेंड कलेक्शन के मामले में वरुण धवन की फिल्म ने पुरानी फिल्मों की तुलना में क्या दम दिखाया है.
फिल्म के बिजनेस में सेंध लगाने के लिए अभी अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फिल्म दृश्यम-2 भी सिनेमाघरों में मौजूद है. दोनों फिल्मों में इस पूरे सप्ताह टक्कर रहने की संभावना है.
‘बाला’ और ‘स्त्री’ से भी होगा भेड़िया का मुकाबला
कई फिल्मों से टक्कर के चलते फिल्म का बिजनेस लगातार स्प्लिट होता रहेगा. लेकिन अगर वरुण की फिल्म को अच्छी माउथ पब्लिसिटी मिली तो बिजनेस में ग्रोथ बनी रहेगी.
बता दें कि अमर कौशिक के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है और अमर इससे पहले बाला और स्त्री जैसी सुपरहिट फिल्मों के जरिए ऑडियंस को एंटरटेन कर चुके हैं. ऐसे में देखना होगा कि इस फिल्म का बिजनेस बाकियों की तुलना में कितना बेहतर होता है.