वैसे तो एक बढ़कर एक Bhojpuri Video आपको देखने को मिल जाएंगे यूट्यूब से लेकर दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर लेकिन जो बात खेसारी लाल के गानों में है वो लाजवाब है.
दूसरी और नेहा राज हैं जिनके गानों का उनके चाहने वाले बेसब्री से इंतजार करते हैं. अब इसी सोमवार को खेसारी लाल यादव और नेहा राज का नया गाना तेल रिलीज हो चुका है.
खेसारी लाल और नेहा राज का ये नया गाना सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिसियल यानी आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. ये गाना रिलीज होने के तुरंत बाद से ही वायरल हो रहा है.
इस गाने को यूट्यूब पर कई हजार लाइक्स मिल चुके हैं. इस शानदार सॉन्ग वीडियो में खेसारी लाल यादव और नेहा राज अपने चिरपरिचित अंदाज में डांस करते हुए अपने फैंस का दिल जीत रहे हैं.
पवन पांडे द्वारा लिखे इस गाने को खेसारी लाल और नेहा राज ने अपनी शानदार आवाज से बहुत ही शानदार और जानदार बुना है, जबकि शुभम तिवारी ने इस गाने को कोरियोग्राफ किया है.
आपको बता दें कि इससे पहले नेहा राज का मजनुआ सॉन्ग रिलीज हुआ था. नेहा के इस गाने को अभिनेत्री पूनम सिंह पर फिल्माया गया था.

इस गाने में पूनम गुलाबी रंग की लहंगा चोली में तूफान ला रही हैं और ऐसा लगता है जैसे वो कहर ढाह रही हैं. और उसके ऊपर राजस्थान के आलीशान महल की खास लोकेशन ने इस गाने को और भी खास बना दिया है.
इस गाने में राजस्थानी डांसरों का भी जमकर साथ और सहयोग लिया गया है, इस चीज से गाने में चार चांद लगा गए है. वहीं नेहा राज की मधुर आवाज पर पूनम अपने ठुमकों से सभी का दिल जीत रही है. उनका ये गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. नेहा का ये गाना भी धूम मचा रहा है.

खेसारी लाल के ये गाने मचा रहे हैं धमाल
जानकारी के लिए आपको बता दें की तेल से पहले खेसारी लाल यादव के दर्जनों गानें रिलीज हो चुके हैं, इस लिस्ट में नथुनिया, नचरिया कारन, ले ले आई, बरफ, हरियकी ओढ़निया, पारो, बबुआ के खुश, हसीना, कमरिया पे भाला चली, दरदिया जैसे गाने शामिल हैं, जो आज भी पर धमाल मचा रहे हैं.
यहां देखें सॉन्ग वीडियो