Bhumi Pednekar ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम बनाया है। हालांकि ये भी सच है की अपनी एक अलग प्रकार की इमेज की वजह से उन्हे आज के युवा सुपरस्टार के साथ काम नहीं मिलता है लेकिन ऐसा भी नहीं है की उनके पास काम है ही नहीं.
भूमि ने कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है और अपने दमदार किरदार और एक्टिंग से लोगों की वाहवाही लूटी. वो अपने हर किरदार में घुस जाती हैं और फुल कॉन्फिडेंस के साथ करती हैं.
लेकिन वेब सीरीज लस्ट स्टोरी को याद करके वो कहती हैं की उसमे मैं इंटीमेट सीन्स करने को लेकर काफी नर्वस हो गई थीं. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में भूमि ने अपने रोल के बारे में खास बातें शेयर की हैं.
लस्ट स्टोरी में इंटीमेट सीन करने में भूमि को हुई मुश्किल
आपको बता दें की ‘लस्ट स्टोरीज’ साल 2018 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इस वेब सीरीज की बहुत चर्चा हुई थी चारों तरफ. इसमें अलग अलग एपिसोड या कहानियाँ दिखाई गई थी और भूमि वाले सेगमेंट को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था.
इसमें भूमि इसमें एक मेड बनी थीं और उन्हें अपने मालिक नील भूपालम के साथ इंटीमेट सीन्स देने थे. भूमि ने बताया की वो इंटीमेट सीन्स देते वक्त काफी नर्वस फील कर रही थीं.
इस बारे में आगे और अधिक बात करते हुए भूमि ने कहा- मैंने जब लस्ट स्टोरी की तो मैं नर्वस थी, क्योंकि जब इंटीमेट सीन्स को शूट किया जा रहा था तो उस टाइम इंटीमेसी कोआर्डिनेटर वहां नहीं थे.
भूमि ने कहा कि वो इंटीमेट सीन करने के लिए जोया अख्तर ने उनकी बहुत मदद की. भूमि ने बताया- जोया मुझे और नील को अपने साथ ले गईं और उन्होंने हमे समझाया कि इस टाइम ऐसा फील करो कि तुम एक लड़की हो और तुम्हारे को एक्टर को इसकी जरूरत है.
भूमि ने फिर बताया की- मैं इसलिए भी बहुत अधिक नर्वस थी, क्योंकि ये बहुत ज्यादा नेकेड सीन था. इस सीन में मुझे बहुत ही कम कपड़ों में आसपास खड़े कई सारे लोगों के बीच सीन देना था. उस समय मेरी बॉडी पर मुश्किल से कपड़े थे.
इस नए साल में धमाका करेंगी भूमि
आपको बता दें कि लस्ट स्टोरी में जोया अख्तर के सेगमेंट के अलावा तीन दूसरे सेगमेंट भी दिखाए गए हैं, जिन्हें करण जौहर, अनुराग कश्यप और दिबाकर बनर्जी ने डायरेक्ट किया है.
भूमि पेडनेकर के काम की बात करें तो उन्हें आखिरी बार गोविंदा नाम मेरा फिल्म में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल और कियारा आडवाणी लीड रोल में दिखे और इस फिल्म को सीधा ओटीटी पर ही रिलीज किया गया था.
अब नए साल की शुरुआत में भूमि कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं. वो भीड़, द लेडी किलर और अफवाह में दिखेंगी. देखना ये है की इस साल उन्हें दर्शकों का कितना प्यार मिलता है.
