Big Boss 16: ऐसा रहा बिग बॉस का पहला दिन, मान्या सिंह क्यों रोने लगी?

Big Boss 16: भारतीय टेलीविजन का सबसे विवादित शो बिग बॉस लौट आया है. इस शो का ए 16 वाँ सीजन है, और इसे कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जा रहा है. कल रात यानि 1 अक्तूबर को इस शो का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हुआ, इसमें इस सीजन 16 के सभी कंटेस्टेंट ‘बिग बॉस’ के घर में धांसू एंट्री लेते हुए नजर आए.

‘बिग बॉस’ के इस सीजन में ब्यूटी क्वीन मान्या सिंह ने भी प्रवेश लिया है. बता दें की मान्या सिंह मिस इंडिया 2020 की रनर अप रहीं. मान्या ने इस शो में आकर बताया कि वो यहां पर अपने सपनों को पूरा करने आई हैं. इसके बाद मान्या ने इस शो में अपने स्ट्रगल पर भी सलमान खान के साथ बात की.

‘बिग बॉस’ के घर में आकर मान्या सिंह ने अपनी जिंदगी के उन मुश्किल दिनों के बारे में बताया, जब उन्हे बहुत अधिक संघर्ष करना पड़ा. मान्या ने साफ कहा कि लोगों को लगता है कि मिस इंडिया बनने के बाद जिंदगी बदल जाती है और मेरी भी बदल गई होगी, लोगों को लगता है की बहुत सारे पैसे मिलते हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.

मान्या सिंह मिस इंडिया की रनर अप रह चुकी हैं

सच्चाई तो ये है की मिस इंडिया रनर अप बनने के बाद भी मुझे कोई काम नहीं मिला. दो साल का लंबा समय गुजर गया और उसके बाद मुझे एक कमर्शियल मिला.

आगे बोलते हुए मान्या सिंह ने बताया कि लोग उनके सांवले रंग पर कमेंट करते हैं और उसे ट्रोल करते हैं. मान्या ने आगे बताया की वह मिस इंडिया रनर अप रही हैं लेकिन आज भी उनके पिता ऑटो चलाते हैं और वह आज भी अपने पिता के ऑटो में ही सफर करती रहती हैं.

मान्या ने फिर बताया की उनकी मां भी लोकल ट्रेन में ट्रैवल करती हैं. ताकी कुछ पैसे बचाए जा सके. अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर के बारे में बताते हुए मान्या सिंह काफी भावुक भी हो गई थीं.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि मान्या सिंह उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं और ‘बिग बॉस’ में पैसे और नाम कमाने आई हैं. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद इस शो में किया था.

देश की ब्यूटी क्वीन ने कहा कि वह पैसे कमाना चाहती हैं. मान्या की इन बातों को सुनकर सलमान खान भी काफी इम्प्रेस हुए हैं. हालांकि, अब मान्या सिंह शो में बाकी कंटेस्टेंट्स को कितनी टक्कर दे पाती हैं? यह तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा.