Big Boss: वैसे तो बिग बॉस का नाम आते ही लोग समझ जाते हैं की कुछ विवादित ही हुआ होगा, लेकिन इस साल का Big Boss तो जैसे विवादों को लेकर ही बनाया जा रहा हो.
अब दीया और बाती हम फेम एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट और मशहूर निर्माता निर्देशक साजिद खान के बारे में बहुत ही शॉकिंग खुलासा किया है.
टीवी की इस नामी एक्ट्रेस ने साजिद खान पर उन्हें सैक्सुअली हैरेस करने का आरोप लगाया है. हमारे पोर्टल bollyfreak.com से बातचीत में कनिष्का ने इंडस्ट्री का काला सच दुनिया के सामने रख दिया है.
साजिद खान पर कनिष्का ने खौफनाक आरोप
टीवी स्टार कनिष्का ने आगे बताया कि साजिद खान ने उनसे कहा था- तुम्हारा फिगर मैंने देखा है. तुम्हारी हाइट-बॉडी बहुत अच्छी है. ऐसा लगता है तुम लीड मटैरियल हो, बस टी शर्ट ऊपर करके मुझे अपना पेट दिखाओ. साजिद ने कहा मैं तुम्हारी बॉडी देखना चाहता हूं. कनिष्का बोली ‘ये सुनकर मुझे अजीब लगा.
मैं उस वक्त उस बात से डर गई थी. मैंने ये कभी नहीं सोचा था की एक पिक्चर में आने के लिए मैं ये सब करूं. मुझे लगता था की मैंने इतनी पढ़ाई की है, तो पढ़ाई के बेस पर भी मैं कुछ अच्छा कर सकती थी. मुझे ये पता था की बड़ा स्टार बनने के लिए किसी के साथ की जरूरत नहीं थी.
कनिष्का ने आगे फिर कहा- दूसरी बार जब मैं उनसे मिली तो मुझे लगा कि इंसान बदल जाता है. मुझे लगा शायद अब ये समझेंगे कि मैं उस तरह की लड़की नहीं हूं.
वो चाहें तो मुझे सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ही रोल दे देते. मैं साजिद से दोबारा ये सब बोलने के लिए मिलने गई. मुझे उम्मीद थी कि अब कोई अच्छा प्रोड्यूसर-डायरेक्टर मिलेगा.
लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में मुझे ऐसा कोई नहीं मिला, जिसने डिमांड ना की हो. लीड एक्ट्रेस को भी रातोंरात प्रोड्यूसर या डायरेक्टर्स की गर्लफ्रेंड के साथ रिप्लेस कर दिया जाता था. इन सब बातों से मैं बहुत डर गई. इन चीजों को मैंने 15 साल झेला है. इससे ज्यादा झेलने की अब मुझमें हिम्मत नहीं है.

क्या बिग बॉस में आएंगी एक्ट्रेस?
क्या बिग बॉस में आकर साजिद खान का सच बताएंगी कनिष्का? इस सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा- बिग बॉस में आने का मौका मिलेगा, तभी भी मैं इंडिया वापस नहीं आउंगी.
एक शो हो जाएगा, फिर दूसरे काम के लिए ये लोग मुझे ट्रैप करने की कोशिश करेंगे, क्योंकि मैंने इतने बड़े लोगों का नाम ले लिया है. सच बताऊं तो मुझे भारत के कानून पर यकीन नहीं रहा है, क्योंकि ये लोग एक्ट्रेसेस की हर चीज को फेम और पैसों से तोलते हैं.
कनिष्का ने क्यों छोड़ा देश?
कनिष्का अब इंडिया में नहीं रहती हैं. वे हॉलीवुड में अपना लक आजमा रही हैं. देश छोड़ने पर एक्ट्रेस ने कहा- 2019 के बाद से मुझे लगा कि मुझे यहां नहीं रहना है. अब बिग बॉस शो, जिसने साजिद खान को सिलेक्ट किया है, उसकी वेल्यू ही क्या है? मुझे तो इस रियलिटी शो में पहले से भी कोई इंटरेस्ट नहीं था.
मैंने कभी बिग बॉस नहीं देखा है. लेकिन मुझे दुख इस बात का है कि बिग बॉस को पूरी दुनिया देखती है तो कम से कम डिजर्विंग लोगों को तो सिलेक्ट करो. जो लोग करप्शन करते हैं, उन्हें ज्यादा भाव ना दिया जाए.
कनिष्का को किस बात का डर है?
‘मैं मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हूं. इसलिए यहां तक पहुंचने में मुझे बहुत मुश्किल हुई है. मैं और सेलिब्रिटीज का नाम नहीं ले सकती हूं, क्योंकि वो लोग यहां कभी भी आ सकते हैं.
मैं जब सिद्धू मूसेवाला, सुशांत सिंह राजपूत या सोनाली फोगाट की मौत को देखती हूं तो मुझे बहुत डर लगता है कि अगर मैंने इंडस्ट्री के दिग्गजों के नाम लिए तो पता नहीं ये लोग मेरे साथ क्या करेंगे.
‘साजिद खान के खिलाफ तो पहले से ही इतने नाम हैं. मीटू में भी मैंने कभी नहीं बोला, क्योंकि जो डायरेक्टर बोलते हैं कि 500 करोड़ मैं तुमपर क्यों खर्च करूं, तुम मुझे क्या दोगी, तो उस वक्त मुझे वो बात गलत नहीं लगती थी.
लेकिन जब मैंने देखा कोविड के बाद मुझे तकलीफ हो रही थी, तो बड़े- बड़े लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया कि कब मैं हार जाऊं, कब उनके पास जाऊं. तब मैं टूट गई थी. फिर भी मैं डरती हूं सबके नाम लेने से.’
एक्ट्रेस ने बताया कि कई मैरिड डायरेक्टर्स-प्रोड्यूसर ने उनसे फेवर मांगे, जिससे थक कर उन्होंने इंडिया को ही छोड़ दिया है, क्योंकि उनमें लड़ने की हिम्मत नहीं थी.