Bigg Boss 16: गौरी नागोरी की बिग बॉस फीस सुनकर आप हैरान रह जाएंगे

Bigg Boss 16: राजस्थान की सपना चौधरी कही जाने वाली गौरी नागोरी का नाम तो आपने भी सुन रखा होगा. ये वो लड़की है जिसने पिछले दो साल में सपना को भी भूलने पर मजबूर कर दिया है लोगों को.

आज राजस्थान से निकलकर इसकी पहुँच हर राज्य तक हो गई है. जबसे सपना ने स्टेज से दूरी बनाई है, गौरी ने उस जगह को इतनी सुंदरता से भरा है की एकबार तो सपना को भी उससे जलन हो जाए.

बात जब स्टेज डांस की आती है तो आजकल लोग सपना से भी पहले गौरी का नाम लेने लगे हैं. ये वो दौर है जब एक विडिओ मिनटों में वायरल होकर देशभर में फैल जाता है.

अब गौरी की इसी प्रसिद्धि का फायदा उठाया है बिग बॉस के मेकर्स ने और गोरी को बुलावा भेजा गया इस शो में शामिल होने का. ये एक ऐसा निमंत्रण था जिसे शायद कोई भी इंकार नहीं कर सकता.

हुआ भी यही और अब आपके सामने है बिग बॉस 16 का हर एपिसोड और इसमे आप देख सकते हैं की गौरी भी पार्टिसपेट कर रही हैं.

आज गौरी के चाहने वाले लाखों की संख्या में हैं

जानिए कितनी फीस ले रही गौरी

सूत्रों की माने तो इसबार सबसे महंगे कंटेस्टेंट हैं तोकिर खान, जीहाँ ये मोहतरमा इस बार के सीजन में सबसे अधिक पैसा लेने वाली स्टार हैं. बताया जा रहा है की तोकिर को कम से कम 10 लाख रुपये हर हफ्ते दिए जा रहे हैं.

वहीं अगर बात करें गौरी की फीस की तो अति अंदरूनी सूत्रों से ये ज्ञात हुआ है की गौरी को हर हफ्ते 4 लाख रुपये दिए जा रहे है.