Big Boss 16 Contestants Rating: 2022 के बिग बॉस सीजन 16 को शुरू हुए अब दो हफ्ते पूरे हो गए हैं. अब दर्शकों की मांग है की कुछ नया देखने को मिले. इस सबके बीच घरवालों में कुछ अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है.
इस शो में पहले हफ्ते जिन सदस्यों की दोस्ती की बहुत चर्चा थी वो अब दूसरे हफ्ते एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं कर रहे हैं. लेकिन कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे भी हैं जिनकी जबरदस्त दोस्ती देखने को मिल रही है, जिनमें अब्दु रोजिक, शिव ठाकरे और साजिद खान का नाम शामिल है.
इन तीनों की दोस्ती बिग बॉस में लोगों को बहुत पसंद आ रही है. आपको बता दें की शो में चल रही मस्ती मजाक और विवादों के बीच अब बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स की दूसरे हफ्ते की रेटिंग लिस्ट सामने आ गई है.
लिस्ट की जानकारी बिग बॉस के खबरी ‘बिग बॉस तक’ द्वारा शेयर की गई है. दूसरे हफ्ते में पिछली बार की तरह इस बार भी रेटिंग में शिव ठाकरे सबको पीछे छोड़ पहले नंबर पर आए हैं.
तो वही इस बार साजिद खान के साथ एमसी स्टेन भी रेटिंग लिस्ट में टॉप-5 में शामिल नहीं हो पाए हैं साथ ही शो के सबसे दिलचस्प कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक की रेटिंग में भी थोड़ी गिरावट देखने को मिली है.
एक बार फिर टॉप पर हैं शिव ठाकरे
बिग बॉस 16 के दूसरे हफ्ते में भी एक्टर शिव ठाकरे (Shiv Thakare) टॉप पर आए हैं. शिव शो की शुरुआत से ही रैंकिंग में पहले नंबर पर चल रहे हैं, मतलब साफ है कि लोग बिग बॉस के घर में उनकी परफॉर्मेंस को बहुत पसंद कर रहे हैं.
इससे पहले वह ‘बिग बॉस 2 मराठी’ के विनर रहे चुके हैं, और अब वह सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 16 में भी धूम मचा रहे हैं. लोगों के प्यार और अपनी जबरदस्त गेम से वह घर के कैप्टन भी बन गए हैं.
उनकी गेम की तो सलमान भी अक्सर खूब तारीफ करते नजर आते हैं, और अपनी खूबियों की बदौलत शिव इस बार भी सबसे ज्यादा वोट्स के साथ पहले नंबर पर आए हैं.

दूसरे नंबर पर बनी हुई हैं प्रियंका
रेटिंग लिस्ट में एक बार फिर प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) दूसरे नंबर पर बनी हुई हैं. टीवी शो ‘उडारियां’ से मशहूर हुईं एक्ट्रेस का अलग ही फैन बेस है. प्रियंका गेम में किसी भी बात पर बोलने से पीछे नहीं हटती हैं. उनकी इसी काबिलियत को देखते हुए लोग उन्हें शो में काफी पसंद करने लगे हैं.
प्रियंका शो में अक्सर सभी को सलाह देती नजर आती हैं इसी कारण से उन्हें घर में “जगत माता” भी कहकर भी बुलाया जाता है. वह शो में लगातार छाई हुई हैं और उनको लोगों ने दोनों ही हफ्तों में काफी प्यार दिया है.
तीसरे नंबर पर हैं अंकित गुप्ता
अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) की रैंकिंग में इस बार सुधार देखने को मिली है. पिछले हफ्ते की रेटिंग लिस्ट में पांचवें नंबर पर आए अंकित इस बार सीधा तीसरे नंबर पर आ गए हैं.
वैसे तो वह गेम में ज्यादातर शांत ही नजर आते हैं और तो और उन्होंने खुद अपने फैंस को यह बताया है कि वह जल्दी से किसी से बात करने में खुल नहीं पाते हैं. उन्हें घुलने मिलने में थोड़ा वक्त लगता है. लेकिन इस बार गेम में वह जरूरत पड़ने पर कई बार वह सीरियल ‘उडारियां’ में उनकी पार्टनर रह चुकीं प्रियंका का स्टैन्ड लेते नजर आए हैं.
वहीं कई बार वह घर के बाकी सदस्यों को समझते भी दिखाई दिए हैं. यह उनका शांत स्वभाव ही है जो शो में उनकी रेटिंग बढ़ाने में उनकी मदद करता है. उनकी पहले से ही बहुत फैन फालोइंग है और अब उन्होंने अपनी शानदार परफॉर्मेंस के साथ इस हफ्ते तीसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली है.
अर्चना गौतम का छाया जलवा
अपनी ब्यूटी के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस अर्चना गौतम (Archana Gautam) बिग बॉस के घर में भी अपना जलवा दिखा रही हैं. बिग बॉस के सफर में अर्चना ने भी अब रेटिंग लिस्ट में अपनी जगह बना ली है.
वह इस बार चौथे नंबर पर आई हैं. अर्चना अपनी एक्टिंग के अलावा अपने पॉलिटिकल बैकग्राउंड के लिए भी जानी जाती हैं इसी वजह से उनकी काफी फैन फालोइंग है.
और तो और शो के होस्ट सलमान ने भी उनकी इस बार खूब तारीफ की है. इस हफ्ते अर्चना भी शो में काफी छाई हुई नजर आई हैं.