दूसरे खान पर भड़के Big Boss Salman Khan ढोंगी से लेकर डबल स्टैंडर्ड तक बताया और कह दी ये बात

Big Boss 16: जब से बिग बॉस 16 शुरू हुआ है पहले दिन से ही पूरे देश की नजर सिर्फ और सिर्फ साजिद खान पर ही आकर रुक जाती है. पहले दिन से ही दर्जनों महिलाओं ने साजिद पर मी टू के आरोप लगाकर उसे इस शो से बाहर करने की वकालत की है, लेकिन इन सबके बावजूद साजिद शो में बने हुए हैं.

लेकिन अब एक और खबर आ रही है और वो ये है की साजिद अब बिग बॉस के गुस्से का शिकार बने हैं. आइए जान लेते हैं की बिग बॉस ने साजिद को क्या खरी खरी सुना डाली है..

बिग बॉस के इस सीजन में इन दिनों धमाल देखने को मिल रहा है. अब बिग बॉस में सभी कंटेस्टेंट का खेल सामने आ रहा है. वहीं साजिद खान घर एक अकेले ऐसे कंटेस्टेंट हैं जिनका गेम दिखाई नहीं दे रहा है.

उनका सबके साथ काफी अच्छा बॉन्ड बना है. वह किसी भी मुद्दे में नहीं बोलते हैं बल्कि सभी को अकेले में समझाते हुए नजर आते हैं. बिग बॉस 16 का नया प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में सलमान खान साजिद खान पर भड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

Ahana Aumra जैसी कलाकार ने Sajid Khan पर बहुत ही घिनोंने आरोप लगाए हैं

साजिद खान को दिखाया आइना

बिग बॉस 16 के लेटेस्ट प्रोमो के अनुसार सलमान खान साजिद खान को आइना दिखाते हुए नजर आते है. प्रोमो में वह साजिद खान को पाखंडी तक कह देते है. प्रोमो में सलमान खान कहते हैं कि साजिद इस घर के अंदर क्या कर रहा है. इसके बाद साजिद कहते हैं कि आने वाले समय पर पत्ते दिखाऊंगा.

साजिद पर भड़के सलमान खान

सलमान खान साजिद खान का जवाब सुनकर काफी भड़क जाते हैं. सलमान कहते हैं कि यहां पर समय नहीं मिलता है, आपको निकालने का रीजन आप खुद ही दे रहे हो, बात समझ आ रही है.

आप एक ढोंगी की तरह नजर आ रहेहैं. स्टैंड लेते हो या फिर स्टैंड बदल लेते है. यह डबल स्टैंडर्ड है. सलमान की फटकार साजिद खान को काफी बुरी लग जाती है.

साजिद खान पर मचा चुका था बवाल

साजिद खान के बिग बॉस के घर में एंट्री लेने के बाद से ही लोग काफी नाराज. दरअसल साल 2018 में उन पर मीटू के आरोप लग चुके हैं. 9 से ज्यादा एक्ट्रेसेस ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. जिसकी वजह से सलमान खान और बिग बॉस को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.