Bold Web Series: सावधान! इन वेब सीरीज के ये तीन सीन आपको शर्मिंदा कर सकते हैं

Bold Web Series: जबसे ओटीटी प्लेटफॉर्म आये हैं लोग अपने मोबाईल पर ही वो सब देख पा रहे हैं जो किसी भी हालत में वो सिनेमा में नहीं देख सकते. यहाँ पर दर्शक हर तरह की वेब सीरीज से लेकर अन्य कंटेन्ट भी देख पा रहे हैं जो सिनेमा आपको कभी भी नहीं देता.

हालांकि ये सच है की इन सीरीज में पारिवारिक माहौल बिल्कुल भी नहीं होता है. इन वेब सीरीज में ऐसे ऐसे सीन आपको बीच बीच में देखने को मिल सकते हैं जिसे आप अपने परिवार के बीच बैठकर कभी नहीं देख पाएंगे. इसलिए वेब सीरीज की सबसे पहली शर्त ही ये होती है की आप इन्हे बिल्कुल अकेले में ही देखें.

अगर आपने गलती से भी इसे परिवार के साथ देखने के लिए क्लिक कर लिया तो लाजिमी है की आप शर्म के मारे अपनी खुद के हाथों बेजजती सी महसूस करेंगे.

इसलिए आज हम आपको ओटीटी की तीन सबसे ज्यादा बोल्ड वेब सीरीज के नाम बताने वाले हैं जिन्हें आप देखने से पहले अपनी प्राइवेसी का ध्यान जरूर रखें. क्योंकि इन सीरीज में कुछ सीन ऐसे हैं जो हर मर्यादा को तोड़ते हुए नजर आते हैं.

मिर्जापुर का ससुर बहु का सीन

इस लिस्ट में हम सबसे पहले बात करते हैं ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज की. ये वो सीरीज है जिसने देश के बच्चे बच्चे को अपना दीवाना बना लिया था. इस वेब सीरीज में कालीन भैया की पत्नी का किरदार निभाने वाली रसिका दुग्गल ने कई जगह इंटीमेट सीन्स दिए हैं.

इनमे से कुछ सीन्स तो ऐसे हैं जिन्हें देखना सबके सामने मुश्किल जरूर हो सकता है. रसिका दुग्गल ने ना केवल सीरीज में पति का रोल निभा रहे पंकज त्रिपाठी बल्कि घर के नौकर के साथ भी कई इंटीमेट सीन्स शूट किए. हद तो तब हो गई जब रसिका ने अपने ससुर को भी नहीं बख्शा और उसके साथ भी इंटीमेंट हो गई.

ये सच है की इन सीरीज में पारिवारिक माहौल बिल्कुल भी नहीं होता है

सेक्रेड गेम्स

आपको ये सीरीज तो याद ही होगी. इसके अबतक दो सीजन आ चुके हैं और इसका पहला सीजन बेहद कामयाब रहा था. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राजश्री देशपांडे ने ‘सेक्रेड गेम्स’ वेब सीरीज में एक से अधिक ऐसे सीन दिए हैं की लोग आहें भरते रह गए.

लोग आज भी उन सीन को ओटीटी का आजतक का सबसे बोल्ड सीन मानते हैं. सबसे खास बात है कि इस सीन में राजश्री देशपांडे बिल्कुल न्यूड तक हो गई थीं. हालांकि इस सीरीज का दूसरा सीजन लोगों को खास पसंद नहीं आया लेकिन पहले सीजन ने धमाल मचा दिया था.

लस्ट स्टोरी

‘कबीर सिंह’ फिल्म में बिल्कुल मासूम सी दिखने वाली कियारा आडवाणी तो सभी की फेवरीट हैं. कियारा ने फिल्मों में काम करना शुरू करने से पहले लस्ट स्टोरी नामक वेब सीरीज में काम किया था.

ये सीरीज नेटफलिक्स ने बनाई थी. इस सीरीज में कियारा ने जमकर बोल्ड सीन दिए हैं. एक सीन में कियारा अपने गुप्तांग में उंगली डालकर मजे करती भी दिखाई दी थी.

इस सीन के विडिओ आज भी इंटरनेट पर सबसे ज्यादा देखे जाते हैं. आज भी ये सीन सबसे ज्यादा वायरल होता है सोशल मीडिया पर.