Bollywood: सिर्फ चेहरे पर ही नहीं शरीर के इन हिस्सों पर भी मेकअप करती हैं अभिनेत्रियां, जानकर हैरान रह जाएंगे

Bollywod यानि देश का मनोरंजन जगत एक ऐसी जगह है, जहां सुंदर काया यानि की लुक्स सबसे ज्यादा मायने रखते हैं. ऐसे में टीवी से लेकर बड़े पर्दे के सितारों को ऑनस्क्रीन परफेक्ट दिखने के लिए मेकअप बहुत जरूरी है. छोटी बड़ी सभी अभिनेत्रियां अपने मेकअप का खासा ध्यान रखती हैं और अक्सर उनके लुक अखबारों से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा में बने रहते हैं.

जैसा की आप जानते हैं की इन अभिनेत्रियों को घंटों तक ड्रेसिंग रूम में अपना मेकअप कराते हुए बिताने पड़ते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेकअप सिर्फ अभिनेत्रियों के चेहरे पर ही नहीं शरीर के बाकी के कई हिस्सों पर किया जाता है.

दरअसल, किसी भी एक्ट्रेसेस का फुल बॉडी मेकअप किया जाता और ऐसे में ही उन्हें मेकअप कराने में इतना ज्यादा समय लगता है. चेहरे और गर्दन पर मेकअप करना तो हर लड़की के लिए आम बात है और ऐसा सभी अभिनेत्रियां ही नहीं आम लड़कियां भी करते हैं.

लेकिन इसके अलावा भी ड्रेस में दिखने वाले एक्ट्रेस के बाकी के शरीर पर मेकअप किया जाता है. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि ऑनस्क्रीन पूरी बॉडी पूरी तरह से बैलेंस लगे.

इसके अलावा फोटोशूट के दौरान भी बॉडी पार्ट्स को एनहांस किया जाता है ताकि तस्वीरों में कुछ भी अटपटा न लगे और सब कुछ एक जैसा ही नजर आए तथा सुंदर नजर आए.

इसके अलावा कई बार सीन की डिमांड भी ऐसी हो जाती है की फिल्म या सीरियल के सेट पर भी मेकअप करना पड़ जाता है और भी कोनसी जगह? पेट पर! जी हाँ सबके सामने ही जल्दी में पेट पर भी मेकअप किया जाता है और ऐसा सिर्फ अभिनेत्रियों के साथ ही नहीं अभिनेताओं के साथ भी होता है.

एब्स को ऑनस्क्रीन और ज्यादा बेहतर दिखाने के लिए ऐसा किया जाता है. ऐसे करने के लिए आमतौर पर हाइलाइटर का इस्तेमाल किया जाता है.

शरीर का वो हर हिस्सा जो लोगों को दिखता होता है, उसपर मेकअप किया जाता है

bollywood की इन अभिनेत्रियों के चेहरे पर इस तरह से मेकअप किया जाता है कि सारे फीचर्स को उभार मिल सके यानि की एनहांस किया जा सके और कई बार डबल चिन को छुपाने के लिए भी ये मददगार होता है.

यही वो कारण है की ड्रेसिंग रूम में एक लुक को पूरा करने में ही अभिनेत्रियों को कई घंटे लग जाते हैं. हालांकि हर फिल्म में ऐसा मेकअप नहीं किया जाता है जिसमे ज्यादा टाइम लगे, जिसे करने में काफी समय खर्च हो जाए. अभिनेत्री की ड्रेस और उसके रोल के हिसाब से यह तय किया जाता है कि मेकअप कैसे रहेगा.