Box Office Collection: जानिए इस हफ्ते की तीन प्रमुख फिल्मों की कमाई

Box Office Collection: वैसे तो इस हफ्ते तीन नहीं बल्कि पाँच ऐसी फिल्में हैं जो देशभर के सिनेमाओं में दिखाई जा रही हैं. Vikram Vedha भले ही एक फ्लॉप फिल्म हो लेकिन देश के कम से कम 300 से ज्यादा स्क्रीन पर अभी भी अलग अलग राज्यों और बड़े शहरों में दिखाई जा रही रही.

दूसरी फिल्म है Goodbye, ये फिल्म भी अपने दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर चुकी है. हालांकि Doctor G के आने के बाद गुड बाय का कलेक्शन लगभग मर सा गया है. चौथी फिल्म है Code Name Tiranga जो की एक शुद्ध फ्लॉप फिल्म है. पाँचवीं फिल्म है दक्षिण भारतीय फिल्म Kantara, ये फिल्म इन सभी चार फिल्मों से अच्छी कमाई फिलहाल कर रही है. आइए जानते हैं कौनसी फिल्म ने अबतक कितनी कमाई कर ली है.

जानिए box office collection

Kantara ये फिल्म जैसे की हम बता चुके हैं सबसे अच्छी कमाई कर रही है और इसने अबतक 13 करोड़ 10 लाख का कारोबार हिन्दी भाषी राज्यों में कर लिया है.

इसके बाद नंबर आता है Doctor G का, इस फिल्म ने अपने दूसरे दिन से रफ्तार पकड़ी थी. आयुष्मान खुराना की ये फिल्म एक कॉमेडी जेनर है और कमाई के मामले में बम्पर साबित हो रही है. अबतक हुई इस फिल्म की कमाई की बात की जाए तो ये 15 करोड़ और 3 लाख की कमाई कर चुकी है.

ये फिल्म 14 तारीख की रिलीज की गई थी. अब बात करते हैं अमिताभ-रश्मिका की जोड़ी की, इनकी फिल्म Goodbye अबतक सिर्फ 5 करोड़ 61 लाख का ही कारोबार कर सकी है.

डॉक्टर जी की रिलीज के साथ ही अमिताभ-रश्मिका की फिल्म का कारोबार एकदम से खराब हो गया

इस फिल्म को डॉक्टर जी ने बहुत नुकसान पहुंचाया है क्योंकि ये दोनों लगभग एक ही टॉपिक पर बनी हुई लगती हैं दर्शकों को. जैसा की हम बता चुके हैं की Code Name Tiranga फ्लॉप हो चुकी है और इसने सिर्फ 15 लाख का ही बिजनेस किया है.

ये परिणिती चोपड़ा की फिल्म थी जिसका बहुत ही बुरा हाल हुआ है. आखिर में बात Vikram Vedha की, ये फिल्म पहले दिन से ही अपनी कछुआ चाल चलती आ रही है.

ये फिल्म अबतक 73 करोड़ से अधिक का कारोबार कर चुकी है, और क्योंकि ये एक बड़े बजट की फिल्म थी और अपना खर्च भी नहीं निकाल पाई इसलिए ये एक फ्लॉप फिल्म है.