Box Office Collection Report: सर्कस ने पाँचवे दिन भी किया निराश, हुई केवल इतनी कमाई, जानिए अवतार के लिए कैसा रहा दिन

Box Office Collection Report:साल 2022 जहां दृश्यम 2 जैसी फिल्मों के लिए याद किया जाएगा वहीं ये साल सर्कस और रामसेतु और भेड़िया जैसी फ्लॉप फिल्मों के लिए भी याद किया जाएगा.

सबसे बड़ी निराशा इस साल सर्कस और लाल सिंह चड्ढा से हुई है ये दोनों ही फिल्मे बड़े स्टारकास्ट और बड़ी स्टारडम वाली थी लेकिन फुस्स साबित हुई हैं.

हमेशा दिवाली के पास अपनी फिल्म लेकर आने वाले रोहित शेट्टी इस साल दिसंबर में आए लेकिन अपने फैंस को निराश कर गए. केवल 5 दिनों के अन्दर ही उनकी फिल्म ‘सर्कस’ का सिनेमा की टिकट विंडो पर बहुत ही बुरा हाल हो गया. द ब्लॉकबस्टर निर्देशक कहे जाने वाले रोहित शेट्टी की इस बार बॉक्स ऑफिस पर अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने में नाकामयाब रहे.

दृश्यम के रेस से बाहर हो जाने के बाद अब सीधी टक्कर सर्कस और अवतार के बीच है

5 दिनों में फिल्म का महज हुआ इतना सा कलेक्शन

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सर्कस से फैंस को काफी उम्मीदें थी. हालांकि मास एंटरटेनर फिल्में बनाने वाले रोहित की फिल्म ने पहले ही दिन वरुण धवन की भेड़िया से भी कम कलेक्शन किया.

इस फिल्म ने पहले दिन 6.25 करोड़ से ओपनिंग की, जो हॉलिडे और रोहित शेट्टी की पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड देखते हुए काफी कम है.

इस फिल्म की कमाई दूसरे दिन थोड़ी सी घटी और फिल्म ने 6.2 करोड़ का बिजनेस किया. हालांकि तीसरा दिन फिल्म के लिए अच्छा साबित हुआ और सर्कस ने 8 करोड़ के आसपास बिजनेस किया.

मंडे के टेस्ट में ये फिल्म पास नहीं हो पाई और वर्किंग डे पर फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त गिरावट आई और सर्कस महज 2.41 करोड़ पर सिमट गई, तो वही मंगलवार को भी इस फिल्म ने महज 2.18 करोड़ का बिजनेस किया.

कमाल कर रही अवतार

अवतार 2 सिर्फ इसकी ओरिजिनल भाषा इंग्लिश में ही नहीं, बल्कि अन्य भाषाओं जैसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम सहित सभी लैंग्वेज में अच्छी कमाई कर रही है.

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की शुरुआत काफी अच्छी हुई थी. पहले दिन जेम्स कैमरून की इस फिक्शन कहानी को लोगों ने खूब पसंद किया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 11 करोड़ के साथ ओपनिंग की.

वीकेंड तक तो इस फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई, लेकिन वर्किंग डे मंडे आते ही ‘अवतार 2’ की कमाई में गिरावट आई. इस फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं और अपने 12वें दिन पर इस फिल्म ने सर्कस से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर कमाई की है.

अपने दूसरे मंगलवार पर इस फिल्म ने 2.92 करोड़ की कमाई की और अब तक फिल्म सिर्फ हिंदी भाषा में 88.22 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है.