Box Office Collection Report: 210 करोड़ तक पहुंचा ‘दृश्यम 2’ की कमाई का आंकड़ा, जानिए ताजा कलेक्शन

Box Office Collection Report: जब भी कोई नई फिल्म रिलीज होती है तो उसके लिए पहला दिन और पहला रविवार काफी मायने रखता है कमाई के लिहाज से. लेकिन दृश्यम 2 ने कई रविवार देख लिए हैं और कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ती हुई ये फिल्म आगे बढ़ती ही जा रही है.

पहले इस फिल्म ने वरुण धवन की भेड़िया को निपटाया और उसके बाद इसने नंबर लगाया आयुष्मान खुराना की An Action Hero का. इन दोनों फिल्मों को पानी पिला देने के बाद अब इस फिल्म की नजर है काजोल की हाल में रिलीज हुई फिल्म Salam Venky का कचूमर निकाल देने की.

इस सुकरवार रिलीज हुई काजोल और विशाल जेठवा की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ अपने पहले वीकएंड पर कोई भी कमाल दिखाने में नाकामयाब रही है. लेकिन दूसरी तरफ अपने चौथे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी काजोल के पति और अभिनेता अजय देवगन अभिनीत ‘दृश्यम 2’ एक बार फिर रविवार को बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब रही है.

इन दोनों के अलावा साउथ की फिल्म ‘विजयानंद’ भी बड़ी ही सुस्त रफ्तार से धीमे धीमे आगे बढ़ती दिखाई दे रही है. यहां देखिए इन तीनों फिल्मों का हर एक फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन…

सलाम वेंकी

पिछले सुकरवार रिलीज हुई काजोल और विशाल जेठवा अभिनीत फिल्म ‘सलाम वेंकी’ पहले दिन से सुस्त रफ्तार से आगे बढ़ रही है. समीक्षकों द्वारा मां-बेटे की इस मनभावन कहानी को काफी अच्छी और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन उसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को खींचने में और अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रही है.

बहुत ही धीमी रफ़्तार से आगे बढ़ रही फिल्म ‘सलाम वेंकी’ की कमाई में रविवार को भी बढ़ोतरी नहीं हुई है यानी यह फिल्म वीकएंड का फायदा उठाने में असफल रही है. जहां शनिवार को इस फिल्म ने महज 70 लाख रुपये का कलेक्शन किया था, वहीं कल मिले आंकड़ों के अनुसार रविवार को भी इस फिल्म ने करीब 70 लाख रुपये का बिजनेस किया है.

दृश्यम 2 की आंधी में अन्य फिल्मों की भांति सलाम वेंकी का भी बुरा हाल हुआ है

दृश्यम 2

अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म ‘दृश्यम 2’ बॉक्स ऑफिस बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. अपनी रिलीज के 24 दिन बाद भी दर्शकों के बीच इस फिल्म का क्रेज देखने को मिल रहा है और ये इसकी कमाई से साफ झलक रहा है.

कुल मिलाकर अपने चौथे रविवार को फिल्म ने बढ़िया बिजनेस करते हुए अपनी कमाई के ग्राफ को और अधिक बढ़ा लिया है. कल यानी रविवार के अबतक सामने आए आंकड़ों के अनुसार ‘दृश्यम 2’ ने 24वें दिन 5.45 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इसके साथ ही यह फिल्म अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 209.04 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही है.

विजयानंद

बॉलीवुड की फिल्मों के बीच पिछले हफ्ते दक्षिण भारत के लीजेंड विजय संकेश्वर के जीवन को दिखाती फिल्म ‘विजयानंद’ भी रिलीज हुई है. इस फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘विजयानंद’ पहले ही दिन से अच्छा खासा प्रदर्शन करने में सफल रही है.

अपनी रिलीज के पहले दिन जहां फिल्म ने महज 30 लाख रुपये का कारोबार किया था, वहीं अपने दूसरे दिन यह फिल्म केवल 28 लाख रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही थी. अब तीसरे दिन के आंकड़ों में इस फिल्म को कमाई के मामले में मामूली बढ़त देखने को मिली है. हमे मिल रहे आंकड़ों के हिसाब से ‘विजयानंद’ ने तीसरे दिन भी केवल 30 लाख रुपये का बिजनेस किया है.