Box Office Collection Report: नहीं थम रही ‘अवतार 2’ की आंधी, कम हो रही ‘दृश्यम 2’ की रफ्तार, रेस से बाहर हुई ‘सर्कस’

Box Office Collection Report:नए साल यानी 2023 की शुरुआत हो चुकी है और इस साल के पहले सुक्रवार को किसी भी नई फिल्म की रिलीज नहीं हुई है. इसका फायदा सबसे ज्यादा अवतार को हो रहा है तो अजय देवगन की दृश्यम भी कम नहीं है.

ये तय है की अगर कोई नई बड़े स्टार की फिल्म रिलीज हो गई होती तो दृश्यम 2 का पर्दे से गायब हो जाना था. लेकीन अब कुछ और करोड़ रुपये बटोरने में ये फिल्म कामयाब रही है और रही सही कसर रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस की नाकामयाबी ने पूरी कर दी है. आइए जानते हैं इन तीनों फिल्मों के लिए बीता दिन कमाई के लिहाज से कैसा रहा है…

सर्कस

क्रिसमस के पास रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार था. लेकिन ये फिल्म किसी को भी पसंद नहीं आई.

दर्शकों ने अपने पसंदीदा स्टार्स के अभिनय से लेकर कहानी तक सबको सिरे से नकार दिया. अबतक ये फिल्म इस फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार सर्कस ने अब तक कुल 37 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

अवतार 2

हॉलिवुड के मशहूर निर्देशक जेम्स कैमरुन की फिल्म अवतार ने भारत समेत पूरी दुनिया में कमाई का तूफान ला रखा है. जेम्स की फिल्म ने इस शनिवार को 7.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और अब इसकी कुल कमाई अकेले भारत से ही 365.30 करोड़ रुपये हो गई है.

‘दृश्यम 2’ का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन लगभग अब दो महीने से जारी है

दृश्यम 2

अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन लगभग अब दो महीने से जारी है. हालांकि इस फिल्म को रिलीज हुए अब 51 दिन हो गए हैं पर ये अभी भी सिनेमाघरों में अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है.

बात करें फिल्म के कलेक्शन की तो दृश्यम 2 ने बीते दिन 60 लाख का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही अब इस फिल्म की कुल कमाई 237.76 लाख रुपये हो गई है.