Box Office Collection Report: इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर काजोल की सलाम वेंकी के साथ संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर फिल्म वध रिलीज हुई हैं.
लेकिन दृश्यम 2 की आंधी के चलते दोनों ही फिल्में बेहद सुस्त रफ्तार से आगे बढ़ रही हैं. लगातार तीसरे शुक्रवार को दृश्यम 2 के कलेक्शन में फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
इन तीन फिल्मों के अलावा सिनेमाघरों में एक और फिल्म ने दस्तक दी है और वो है साउथ की फिल्म विजयानंद. आइए जान लेते हैं की इन सभी फिल्मों ने शनिवार को कितनी कमाई की है.
सलाम वेंकी
इस शुक्रवार को काजोल और विशाल जेठवा स्टारर फिल्म सलाम वेंकी ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. आपको पता है की इस फिल्म में मां और बेटे की खूबसूरत कहानी दिखाई गई है, जिसे देखकर दर्शकों की आंखें नम हो सकती हैं.
लेकिन जैसा की हम बता चुके हैं पहले से जमकर बैठी फिल्म दृश्यम के कारण पहले दिन इस फिल्म ने महज 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया था.
अब बात करें अगर दूसरे दिन की तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार इस फिल्म ने करीब 70 लाख रुपये की कमाई की है. देशभ में करीब 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को समीक्षकों की तरफ से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.

दृश्यम 2
पिछले लगभग एक महीने से अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ का बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफर जारी है. इस फिल्म को रिलीज हुए 23 दिन हो गए हैं और यह अभी भी सभी नई फिल्मों से ज्यादा पैसे कमा रही है और अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है.
अब लगातार तीसरे शनिवार को फिल्म की कमाई में एकबार फिर उछाल देखा गया. शुरुआती आंकड़ों की माने तो फिल्म ने 23वें दिन 4.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. अबतक इस फिल्म की कुल कमाई 203.57 करोड़ रुपये हो गई है.
विजयानंद
साउथ की फिल्म विजयानंद लिविंग लीजेंड विजय संकेश्वर की बायोपिक है. इस फिल्म में कन्नड़ एक्टर निहाल आर, भरत बोपन्ना, अनंत नाग, रविचंद्रन, सिरी प्रह्लाद, अर्चना कोटिग सहित कई सितारे मौजूद हैं.
लेकिन हिन्दी भाषा में पहले दिन इस फिल्म ने महज 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं अब दूसरे दिन इस फिल्म ने केवल 28 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. अबतक इस फिल्म की कुल कमाई 58 लाख रुपये हो चुकी है.