Box Office Report: जेम्स कैमरून को हॉलीवूड का सबसे समझदार और कमाई करने वाला निर्देशक माना जाता है. और ये बात उनकी हालिया रिलीज फिल्म अवतार के दूसरे पार्ट ने साबित भी कर दी है.
उनकी फिल्म ‘अवतार 2’ पूरे विश्व के साथ भारत के बॉक्स ऑफिस पर भी छप्पर फाड़ कमाई कर रही है. केवल 10 दिन में फिल्म ‘अवतार 2’ ने अकेले भारत में 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर एक नया ही इतिहास अपने नाम कर लिया है. अब इस फिल्म का 11वें दिन का कलेक्शन भी हमारे पास आ चुका है.
वहीं बॉक्स ऑफिस पर क्रिसमस के खास त्योहार पर रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस ने भी दस्तक दी. पहले से अजय देवगन की दृश्यम 2 का जलवा सिनेमाघरों में जारी था और ऊपर से अवतार की कामयाबी, ऐसे में सर्कस के सामने अपने आपको साबित करने के लिए बहुत चुनौती थी.
सर्कस की कमाई की बात करें तो वो दृश्यम से तो जीतने में कामयाब रही है लेकिन वो अवतार से टक्कर नहीं ले पाई है. आइए इन तीनों फिल्मों की कमाई का कलेक्शन आपको दिखाते हैं.
सबसे पहले बात करते हैं जेम्स कैमरून की हॉलीवूड फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar 2) की, जिसे रिलीज हुए अब 11 दिन हो चुके हैं और इसने इस सोमवार भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
वेबसाईट Sacnik के मुताबिक, अपने दूसरे सोमवार को इस फिल्म ने हिंदी में 3.29 करोड़, तेलुगु में 84 लाख, तमिल में 67 लाख तो मलयालम में 36 लाख घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बटौरे.
Avatar 2 का अबतक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पहला हफ्ता: 193.6 करोड़ रुपये
आठवां दिन, शुक्रवार (23 दिसंबर)- 12.85 करोड़ रुपये
नौवां दिन, शनिवार (24 दिसंबर)- 21.25 करोड़ रुपये
दसवां दिन, रविवार (25 दिसंबर)- 25.15 करोड़ रुपये
11वां दिन, सोमवार (26 दिसंबर) – 12 करोड़ रुपये
कुल कमाई: 252.85 करोड़ रुपये
10 दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 7074 करोड़ रुपये
अब बात करते हैं अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन और अक्षय खन्ना की ‘दृश्यम 2’ की, इस फिल्म ने अपने छठे सोमवार यानी 39वें 75 लाख की कमाई की है.
लेकिन आप इस कमाई को भी कम मत समझिए क्योंकि इसे रिलीज हुए अब डेढ़ महिना होने को आया है. आपको बता दें की क्रिसमस वाले दिन इसने 1.67 करोड़ रुपये कमाए थे. अब तक इस फिल्म की कुल कमाई 228 करोड़ से अधिक हो गई है.
दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Sacnilk की रिपोर्ट)
पहला हफ्ता- 104.66 करोड़ रुपये
दूसरा हफ्ता- 58.82 करोड़ रुपये
तीसरा हफ्ता- 32.82 करोड़ रुपये
चौथा हफ्ता- 19.4 करोड़ रुपये
पांचवा हफ्ता- 8.98 करोड़ रुपये
36वां दिन, शुक्रवार (23 दिसंबर)- 55 लाख रुपये
37वां दिन, शनिवार (24 दिसंबर)- 1.20 करोड़ रुपये
38वां दिन, रविवार (25 दिसंबर) – 1.80 करोड़ रुपये
39वां दिन, सोमवार (26 दिसंबर)- करीब 75 लाख रुपये
कुल कमाई: 228.70 करोड़ रुपये
अब बात सबसे नई रिलीज यानी रोहित शेट्टी की फिल्म Circus की. ये फिल्म अपने पहले दिन से पस्त नजर आ रही है. रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडिस जैसे बड़े सितारों से सजी सर्कस ने पहले दिन जहां साढ़े 6 करोड़ के साथ खाता खोला तो चौथे दिन तक आते आते इसकी कमाई में जोरदार गिरावट देखने को मिली.
अपने पहले ही सोमवार को इसकी हालत बॉक्स ऑफिस पर अत्यंत खराब नजर आ रही है. इसने चौथे दिन यानी, 26 दिसंबर को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 2.75 करोड़ की कमाई की. अब तक रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 22.95 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
सर्कस का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
शुक्रवार- 6.50 करोड़
शनिवार – 6.25 करोड़
रविवार – 8.00 करोड़
सोमवार – 2.75 करोड़
कुल कलेक्शन – 23.50 करोड़ रुपये
