Box Office Report: Uunchai Box Office Collection Day 2: भारतीय सिनेमाघरों में बिग बी यानि अमिताभ बच्चन की फिल्म ने अपनी कमाई से सबके होश उड़ा दिए हैं. पहले दिन ये फिल्म रिलीज हुई तो इसने साधारण सा कलेक्शन किया था लेकिन अपने दूसरे दिन इस फिल्म ने कमाल कर दिया है.
‘हम आपके हैं कौन’ जैसी बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले सूरज बड़जात्या अपनी नई फिल्म ‘ऊंचाई’ के साथ एक बार फिर दर्शकों के सामने आए हैं .
हमेशा से साफ सुथरी फैमिली ड्रामा फिल्मों के लिए जानी जाने वाली राजश्री प्रोडक्शन की ‘ऊंचाई’ को सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.
हालांकि ये फिल्म काफी कम स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है लेकिन बावजूद इसके ये फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है. अब इसके दूसरे दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट सामने आ गई है तो आइए आपको बताते हैं की ‘ऊंचाई’ ने शनिवार कितना कलेक्शन किया है…
दर्शकों को बहुत पंसद आ रही ‘ऊंचाई’
वेटरन ऐक्टर अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर, नीना गुप्ता और सारिका जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी फिल्म ‘ऊंचाई’ दर्शकों को पसंद आ रही है.
जैसा की मेकर्स उम्मीद कर रहे थे रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल आया. सुबह के शो से ज्यादा दर्शक नाइट शो में इसे देखने पहुंचे थे. इसको देखते हुए रविवार भी कमाई के लिहाज से अच्छा रहेगा.
दूसरे दिन की इतनी कमाई
शुक्रवार को 1.81 करोड़ से खाता खोलने वाली ‘ऊंचाई’ ने दूसरे दिन बढ़त बनाते हुए सिर्फ हिन्दी बेल्ट में 38.3 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की.
कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार ‘ऊंचाई’ ने दूसरे दिन लगभग 3.50 करोड़ का बिजनेस किया है. इसके साथ ही इसकी कुल कमाई पहुंचती है 5.31 करोड़ के पार.

दोस्ती पर बनी है फिल्म ‘ऊंचाई’
‘ऊंचाई’ से पहली बार अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और अनुपम खेर ने एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया है. फिल्म को सोशल मीडिया और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं.
ऊंचाई के साथ राजश्री प्रोडक्शन ने भी फिल्म इंडस्ट्री में अपने 75 साल पूरे किए हैं. 15 अगस्त 1947 को जिस दिन भारत आजाद हुआ था उसी दिन राजश्री की नींव पड़ी थी. ऊंचाई राजश्री बैनर की 60वीं फिल्म है.