Box Office Report: पिछले लगभग दो सालों में जब से कोरोना ने पूरी दुनिया में दस्तक दी थी उसके बाद पूरे भारत में जब सिनेमा खुले तो बॉक्स ऑफिस पर साउथ फिल्मों का बोलबाला रहा है.
हिंदी फिल्मों और साउथ की फिल्मों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली और हर बार साउथ की फिल्मे ही इस लड़ाई में आगे निकली हैं. लेकिन अब साल 2022 का अंत समय नजदीक है और उससे पहले की ये साल पूरा हो हिंदी की कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं.
इनमे दो फिल्मे खासतौर पर सबसे आगे रही हैं पहली ‘दृश्यम 2’ और दूसरी थी ब्रह्मास्त्र पार्ट 1. उसके बाद भी वरुण धवन की फिल्म भेड़िया ने भी शुरुआत में ठीक-ठीक कलेक्शन किया था.
लेकिन कामयाबी वाला काम ये फिल्म नहीं कर सकी, इसकी कमाई इतनी नहीं रही की इसे सफल या हिट फिल्म कहा जा सके.
लगातार इसकी रफ्तार धीमी होती रही और उसके बाद आई फिल्म एन एक्शन हीरो का भी हाल इसके जैसा ही रहा. आइए जानते हैं इन तीनों फिल्मों ने भारतीय बॉक्स ऑफिस से कितना बिजनेस किया है….
दृश्यम 2
18 नवंबर 2022 को रिलीज हुई फिल्म ‘दृश्यम 2’ अपने पहले पार्ट से ज्यादा सफलता हासिल कर रही है. अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी यह फिल्म लोगों को बहुत पसंद आ रही है. फिल्म को रिलीज हुए तीन हफ्ते हो गए हैं, लेकिन अभी भी लगातार इसकी कमाई जारी है.
दृश्यम 2 ने शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक आज ‘दृश्यम 2’ ने 2.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 194.85 करोड़ रुपये हो गया है. यह फिल्म अब 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने से बस कुछ ही दूर नजर आ रही है.
एन एक्शन हीरो
अनिरुद्ध अय्यर द्वारा निर्देशित और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ 4 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने पहले दिन ही धीमी शुरुआत की थी और अब ये बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती दिखाई दे रही है. फिल्म की कमाई की बात करें तो अब तक एन एक्शन हीरो ने तकरीबन 8.64 करोड़ का कलेक्शन किया है.

भेड़िया
वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म भेड़िया दृश्यम 2 के बाद रिलीज हुई थी. कहा जा रहा था कि इसके बाद दृश्यम के कलेक्शन पर असर पड़ेगा, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं.
शुरुआत में तो फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई थी कि लेकिन उसके बाद इसकी रफ्तार एकदम सुस्त हो गई है. कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार भेड़िया ने 13वें दिन 1.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इस फिल्म का कुल कलेक्शन 56.13 करोड़ रुपये हो गया है.