Box Office Report: अवतार 2 के सामने बोरिया बिस्तर समेटने को तैयार दृश्यम 2, जानिए दोनों फिल्मों का ताजा कलेक्शन

Box Office Report: अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 ने एक बार फिर हैरतअंगेज कारनामा कर दिखाया है. फिल्म ने अपने पांचवें वीकेंड पर भी जोरदार कलेक्शन किया है, अब जबकि इस बार फिल्म का मुकाबला हॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म अवतार: द वे ऑफ वाटर से हो रहा है. आइए जानते हैं इस खबर में की दोनों की टक्कर में अब कौन आगे निकलता जा रहा है..

दृश्यम 2 ने अवतार के सामने भी जमाए रखी जड़ें

अजय देवगन की दृश्यम 2 पूरे देशभर में 18 नवंबर को रिलीज हुई थी. अजय की इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर अब एक महीने का सफर पूरा कर लिया है. अपनी रिलीज के पहले दिन से दृश्यम 2 शानदार कलेक्शन कर रही है.

हालांकि, जैसा की उम्मीद जताई जा रही थी कि अवतार 2 की एंट्री के बाद दृश्यम 2 को थिएटर्स से अलविदा कहना पड़ेगा. फिलहाल ऐसा तो कुछ नहीं हुआ है लेकिन दृश्यम 2 की कमाई पर जरूर असर आया है.

दृश्यम 2 अपना एक महिना पूरा कर चुकी है बॉक्स ऑफिस पर

दृश्यम 2 ने पांचवें रविवार को कमाए इतने करोड़

रिलीज के पांचवें वीकेंड पर दृश्यम 2 के कलेक्शन की बात करें तो अजय देवगन की इस फिल्म मे शुक्रवार यानी 16 दिसंबर को 1.07 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि शनिवार को फिल्म ने 2.02 करोड़ कमाए. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, रविवार को दृश्यम 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 2.60 करोड़ का बिजनेस किया. इसके साथ ही दृश्यम 2 का टोटल कलेक्शन 221.39 करोड़ हो गया है. दृश्यम 2 का अब तक का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस तरह है…

पहला दिन- Rs. 15.38 करोड़
दूसरा दिन- Rs. 21.59 करोड़
तीसरा दिन- Rs. 27.17 करोड़
चौथा दिन- Rs. 11.87 करोड़
पांचवां दिन- Rs. 10.48 करोड़
छठवां दिन- Rs. 9.55 करोड़
सातवां दिन- Rs. 8.62 करोड़
आठवां दिन- Rs. 7.87 करोड़
नौवां दिन- Rs. 14.05 करोड़
दसवां दिन- Rs. 17.32 करोड़
ग्यारहवां दिन-Rs.1.47 करोड़
बारहवां दिन- Rs. 5.44 करोड़
तेरहवां दिन- Rs. 5.15 करोड़
चौदहवां दिन- Rs. 4.31 करोड़
पंद्रहवां दिन- Rs. 4.45 करोड़
सोलहवां दिन-Rs.8.45 करोड़
सत्रहवां दिन- Rs. 10.39 करोड़
अठारहवां दिन-Rs. 3.05 करोड़
उन्नीसवां दिन- Rs. 2.53 करोड़
बीसवां दिन- Rs.2.11 करोड़
इक्कीसवां दिन-Rs.1.84 करोड़
बाइसवां दिन- Rs. 2.62 करोड़
तेइसवां दिन- Rs. 4.67 करोड़
चौबीसवां दिन- Rs. 6.16 करोड़
पच्चीसवां दिन- Rs. 1.61 करोड़
छब्बीसवां दिन- Rs.1.57 करोड़
सत्ताइसवां दिन-Rs.1.43 करोड़
अठ्ठाइसवां दिन-Rs.1.45 करोड़
उन्नतीसवां दिन-Rs.1.07 करोड़
तीसवां दिन- Rs.2.02 करोड़
इकत्तीसवां दिन-Rs.2.60 करोड़
दृश्यम 2 का लाइफटाइम कलेक्शन~ Rs. 221.39 करोड़

अब बात अवतार की

इसी शुक्रवार को रिलीज हुई जेम्स कैमरून की ‘अवतार:द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar: The Way of Water) पूरी दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. यह फिल्म केवल चार दिनों में दुनियाभर में धुंआधार कमाई कर चुकी है.

इस फिल्म के जरिये दर्शकों को पेंडोरा की काल्पनिक दुनिया का वह अनुभव हुआ है, जो बहुत ही खास रहा है. ‘दृश्यम 2’ के बाद अगर कोई मूवी बहुत पसंद की जा रही है, तो वह है ‘अवतार 2.’

अंग्रेजी के साथ ही हिंदी डब भाषा में भी यह फिल्म दर्शकों का बराबर मनोरंजन कर रही है. शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बेहतरीन कमाई करने के बाद बारी है जानने की कि इस फिल्म ने वीक डे के पहले दिन कितने नोट छापे.

पहले मंडे टेस्ट में पास हुई या फेल अवतार?

इस साल हॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुई हैं. हॉलीवुड की फिल्म ‘थॉर लव एंड थंडर’ और ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ ने टिकट विंडो पर अच्छी संख्या में दर्शक जुटाए. इन दोनों फिल्मों के बाद अब ‘अवतार 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.

पहले वीकेंड पर ही फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अवतार 2 के अब तक के कलेक्शन की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, ‘#Avatar पहले वीक में एक्स्ट्राऑर्डिनरी फिल्म है…#South सर्किट्स में एक्सीलेंट यह मूवी नए बेंचमार्क्स सेट कर रही है…#North सेक्टर में भी यह मूवी सुपर्ब है, तीसरे दिन पर बड़ी संख्या में ग्रोथ देखी गई…शुक्रवार को फिल्म ने 41 करोड़, शनिवार को 42 करोड़, रविवार को 46+ करोड़ कमाए. टोटल 129 करोड़+ नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भारत में. ऑल वर्जन #AvatarTheWayOfWater #Avatar2’