Box office Report:नहीं थम रही Avatar की आंधी, बन गई भारत में सबसे कमाऊ Hollywood फिल्म

जेम्स कैमरून (James Cameron) के निर्देशन में बनी हॉलिवुड की फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ( ‘Avatar: The Way Of Water’) ने अपनी कमाई से भारत में ऐसा तूफान पैदा किया है जो रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

हालांकि ये फिल्म सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में पसंद की जा रही है. लेकीन अकेले भारत में ही इसने कमाई का हर रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. नोट छापने में ये फिल्म बड़ी बड़ी बॉलीवुड फिल्मों से भी आगे निकल गई है.

अबतक इसकी कमाई 370 करोड़ के आँकड़े को पार कर गई है, और ऐसी उम्मीद है की आगे बचे हुए दिनों में ये नेट कमाई का 400 करोड़ का आंकड़ा पा लेगी.

दर्शक इस फिल्म को पहले दिन से ही काफी पसंद कर रहे हैं. इसको एक फायदा ये भी मिला है की जनवरी के पहले सुक्रवार को भारत में कोई भी बॉलीवुड और हॉलिवुड फिल्म रिलीज नहीं हुई है.

इसकी वजह से ये फिल्म पूरी रफ्तार से कमाई करती जा रही है. आपको बता दें की अवतार ने कमाई का ये आंकड़ा केवल चार हफ्तों में हासिल कर लिया है.

‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ को रिलीज हुए अब 25 दिन हो गए हैं

भारत के बॉक्स ऑफिस पर ये एक नया कीर्तिमान है. इसके साथ ही रिलीज हुई रोहित शेट्टी की सर्कस कब आई और चली गई पता ही नहीं चला लेकीन अवतार की धूम टिकट खिड़की पर मची हुई है.

मीडिया से प्राप्त रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में फिल्म ने अपनी ग्रॉस कमाई से रुसो ब्रदर्स की ‘ एवेंजर्स एंडगेम’ को पीछे छोड़ दिया है और अभी भी कमाई करते ही जा रही है.

अकेले भारत में सभी भाषाओ से ‘अवतार 2’ ग्रॉस कमाई 454 करोड़ रुपये है जबकि ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ का भारत में 438 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन रहा था. ये भी बताया जा रहा है कि ‘अवतार 2’ फिल्म की नेट कलेक्शन कमाई 373.25 करोड़ रुपये हो गई है.

बता दें की ‘एवेंजर्स एंडगेम’ साल 2019 में भारत समेत पूरे विश्व में रिलीज हुई थी. आज से करीबन 3 साल पहले आई वो फिल्म बॉक्स ऑफिस चार्ट पर टॉप थी.

हालांकि ये भी जान लीजिए की एंडगेम दूसरे सप्ताह तक आते आते धीमी पड़ गई थी लेकीन अवतार की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही. अंत में‘एवेंजर्स: एंडगेम’ की कुल नेट कमाई 372.22 करोड़ रुपये रही थी.

‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ को रिलीज हुए अब 25 दिन हो गए हैं और ये फिल्म अभी भी दर्शकों के दिलों दिमाग पर उसी तरह छाई हुई है जैसे पहले दिन थी.

हमने बहुत सारे लोगों से बात की और उनमे से अधिकतर ने हमे बताया की वो ये फिल्म एक से ज्यादा बार देख चुके हैं. अंग्रेजी, हिंदी के अलावा इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया गया है.