Tuesday Box Office Update: भारतीय हिन्दी भाषा के बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्मों के बीच तो टक्कर चल ही रही थी, लेकिन बिल्लियों की लड़ाई में बंदर हिस्सा खा गया.
जी हाँ आपने सही सुना है, इन दो हिन्दी भाषी बड़े स्टार के बीच हुई इस क्लेश का फायदा उठाया है एक नवोदित टेलगु तमिल स्टार ऋषभ शेट्टी ने. शेट्टी की फिल्म ने ना सिर्फ दक्षिण भारत में बल्कि हिन्दी भाषी राज्यों में भी ऐसा चमत्कार किया की अजय देवगन की thank god से अधिक कमाई कर डाली.
अब इस घटना से बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार सकते में हैं क्योंकि बॉलीवुड फिल्मों का बहुत नुकसान पिछले 1 साल में किया है दक्षिण भारतीय फिल्मों ने और वो सिलसिला बदस्तूर जारी है.
एक तरफ अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ ने 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, दूसरी तरफ अजय देवगन की ‘थैंक गॉड’ की कमाई अब भी 30 करोड़ रुपये के आस-पास अटकी हुई है. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन ने अक्षय कुमार को पटखनी दे दी है. कैसे? यही चीज हम आपको आज की रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं. पढ़िए…

राम सेतु
अक्षय कुमार, साल 2022 में लगातार तीन फ्लाॅप फिल्में दे चुके हैं. वहीं, बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होने के लिए फिल्म ‘राम सेतु’ उनका आखिरी मौका थी. हालांकि, सामने आ रहे आंकड़ों की मानें तो अभिनेता की यह आखिरी कोशिश भी विफल होती दिख रही है.
दरअसल, फिल्म का बजट तकरीबन 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. वहीं, फिल्म ने मंगलवार यानी आठवें दिन तक 61.90 करोड़ रुपये की कमाई की है. यानी ‘राम सेतु’ ने आठ दिन में अपनी लागत का मात्र 30.95 फीसदी कमाया है.
आठ दिन में राम सेतु ने किया इतने करोड़ का कलेक्शन
दिन कलेक्शन
पहला दिन 15.25 करोड़ रुपये
दूसरा दिन 11.4 करोड़ रुपये
तीसरा दिन 8.75 करोड़ रुपये
चौथा दिन 6.05 करोड़ रुपये
पांचवां दिन 7.3 करोड़ रुपये
छठवां दिन 7.25 करोड़ रुपये
सातवां दिन 3 करोड़ रुपये
आठवां दिन 2.90 करोड़ रुपये
कुल 61.90 करोड़ रुपये
थैंक गॉड
कमाई के मामले में अजय देवगन, अक्षय कुमार से आगे निकलते दिखाई दे रहे हैं. एक तरफ जहां ‘राम सेतु’ ने अपनी लागत का मात्र 30 फीसदी कमाया है. वहीं, दूसरी तरफ अजय देवगन की फिल्म ‘थैंक गॉड’ अपने बजट का 46.3 फीसदी कमाने में कामयाब रही है.
बता दें कि फिल्म ‘थैंक गॉड’ को तकरीबन 70 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. वहीं, फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘थैंक गॉड’ ने आठ दिन में 32.41 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है.
बीते एक हफ्ते में इतनी हुई ‘थैंक गॉड’ की कमाई
दिन कलेक्शन
पहला दिन 8.1 करोड़ रुपये
दूसरा दिन 6 करोड़ रुपये
तीसरा दिन 4.15 करोड़ रुपये
चौथा दिन 3.3 करोड़ रुपये
पांचवां दिन 3.7 करोड़ रुपये
छठवां दिन 4 करोड़ रुपये
सातवां दिन 1.6 करोड़ रुपये
आठवां दिन 1.56 करोड़ रुपये
कुल 32.41 करोड़ रुपये
कांतारा
ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित और निर्देशित कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से आगे बढ़ रही है. ‘कांतारा’ (सभी भाषाएं) ने 31 दिन में 289.21 करोड़ रुपए का जबरदस्त कलेक्शन कर लिया है.
फिल्म ने घरेलू बाजार में कुल (सभी भाषाएं) 268.21 करोड़ रुपये और विदेशों में 21 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. वहीं, अब उम्मीद की जा रही है कि ऋषभ शेट्टी की फिल्म जल्द ही 300 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री ले सकती है.