बॉयकॉट ट्रेंड से फिल्म इंडस्ट्री में जोरदार डर, Swara Bhaskar बोलीं- करण जौहर की फिल्में…

स्वरा भास्कर ने एक एफ़एम रेडियो चैनल से हाल ही में सोशल मीडिया पर चल रहे बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड पर बात की. जैसा की आप जानते हैं की स्वरा ने कुछ दिन पहले भी अक्षय कुमार को भी डिफेंड किया था और कहा था कि उन्हें सॉफ्ट टार्गेट बनाया जा रहा है. अब स्वरा ने फिर से बातचीत में करण जौहर का पक्ष लिया है.

स्वरा ने साफ कहा कि करण को वो लोग टार्गेट कर रहे हैं जो 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के समय अटैक मोड में थे. स्वरा का कहना है कि करण को नेपोटिज्म और फिल्मों के लिए भला बुरा कहना एक अलग बात है और सुशांत की मौत का जिम्मेदार बनाना अलग. स्वरा ने कहा की करण इन दोनों ही चीजों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं.

स्वरा ने करण जौहर और उन सेलेब्रिटीज का उदाहरण दिया, जिन्हें सुशांत सिंह राजपूत की मौत के वक्त टार्गेट किया गया था.

सुशांत के कातिल नहीं करण जौहर

स्वरा भास्कर ने कनेक्ट एफएम से बातचीत करते हुए कहा कि ‘इंडस्ट्री में अजीब डर का माहौल हो गया है. अब हर कोई ये सोचता है कि कॉन्ट्रोवर्सी में नहीं पड़ना है. फिल्म इंडस्ट्री में सबको ये लगने लगा है कि यहां कुछ तो चल रहा है. इससे तो बेहतर होगा कि किसी से कुछ कहो ही मत.

सब डर में हैं कि पता नहीं कब क्या हो जाए. कोई भी अब किसी भी बात पर राय ही नहीं देना चाहता है.’ स्वरा ने आगे कहा की अब कोई कुछ भी बोलने से डरने लगा है. सेलेब्रिटी लोग अब सामाजिक मुद्दों पर डर के कारण बोलने से बचने लगे हैं.

स्वरा ने करण जौहर और उन सेलेब्रिटीज का उदाहरण दिया, जिन्हें सुशांत सिंह राजपूत की मौत के वक्त टार्गेट किया गया था. स्वरा ने कहा कि करण जौहर जैसे सेलेब्रिटी पर भी अटैक किया गया था.

लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा, क्योंकि सबको ट्रोल और आलोचनाओं की चिंता थी. सबको डर था कि कुछ कह दिया तो बेकार पंगा हो जाएगा. स्वरा ने आगे कहा- ‘आपको करण जौहर की फिल्मों घटिया लग सकती हैं.

उसके नेपोटिज्म से दिक्कत हो सकती है. लेकिन आपकी दिक्कत और डिसलाइक का मतलब ये नहीं कि वो कातिल हैं.’ उन्होंने कहा की कोई कैसे बगैर किसी सबूत के किसी को कातिल साबित करने के लिए कैम्पेन चला सकते हो.

बात करें अगर स्वरा के वर्क फ्रंट की तो उनकी जहां चार यार हाल ही में रिलीज हुई है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है.

स्वरा ने इससे पहले अक्षय कुमार की सोच से भी खुद को अलग बताया था. स्वरा ने अक्षय की फिल्म च्वाइस पर सवाल उठाते हुए कहा था कि हम एक्टर्स हैं. हम एक स्टोरीटेलर्स हैं. हमें फिल्मे ऐसी करनी कहानी करनी चाहिए जो सच हो, ना कि वो जो प्रोपोगेंडा लिए हुए हो.