Brahmastra Box Office Collection:ब्रह्मास्त्र ने कमाए 100 करोड़, जानिए तीसरे दिन की कुल कमाई

बॉलीवुड फिल्मों को लेकर देश में बॉयकॉट का दौर चल रहा है ये आप सभी जानते हैं. ऐसे में एक भारी भरकम बजट वाली फिल्म का सिनेमाघरों में दस्तक देना और फिर उस फिल्म के बारे में भी वैसी ही चर्चाएं चलना जैसी आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के बारे में चली थी, कहने का मतलब ये है की इस फिल्म के बारे में भी ये अफवाह सोशल मीडिया पर तैरने लगी की फिल्म फ्लॉप हो चुकी है.

फिल्म का आने वाले दिनों में क्या कुछ रहने वाला है ये तो थोड़े ही समय बाद पता चल जाएगा. लेकिन फिलहाल आपको बता दें की 450 करोड़ से भी ज्यादा के बजट पर बनाई गई रणबीर और आलिया की इस फिल्म ने कमाई के मामले में रफ्तार पकड़ ली है. बता दें की रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है.

फिल्म अपनी रिलीज के तीसरे दिन भी भारत के बॉक्स ऑफिस पर छाई रही और शानदार कमाई करने में कामयाब हो रही है. एक पक्के अनुमान के अनुसार तीसरे दिन ब्रह्मास्त्र लगभग 46 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब हुई है.

ऐसे में इस फिल्म ने केवल तीन ही दिनों में 100 करोड़ के जादुई आंकड़े को आसानी से पार कर लिया. बात करें सिर्फ रणबीर कपूर की फिल्म की तो सिर्फ उनकी फिल्म संजू को ही इतनी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी.

ब्रह्मास्त्र ने संजू से भी बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया है, लेकिन ये प्रदर्शन इस फिल्म को जारी रखना होगा ताकि बजट को पूरा किया जा सके. देखना है की फिल्म अगले कम से कम एक हफ्ते और ऐसी ही कमाई कर पाती है या नहीं.

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र ने दूसरे दिन करीब 36 करोड़ रुपये की कमाई की थी. पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन इसकी कमाई में बॉक्स ऑफिस इंडिया के इंडियन बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार 15% की बढ़ोतरी हुई थी.

अयान मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से यह अनाउंस भी किया है कि दो दिनों में दुनियाभर में फिल्म 160 करोड़ की कमाई तक पहुंच गई है. फिल्म पर इतना प्यार बरसाने के लिए उन्होंने दर्शकों का धन्यवाद भी किया.

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र ने दूसरे दिन करीब 36 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र में उनके और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी नजर आ रही हैं. साथ ही फिल्म में नागार्जुन की भी अहम भूमिका है. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आए हैं.

फिल्म करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है और बीते 9 सितंबर को यह रिलीज हुई है. रिलीज के पहले ही दिन से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है.