Brahmastra Part One Shiva Box Office Collection Day 5: देशभर में हो रहे बॉलीवुड फिल्मों के बहिष्कार के बीच 9 सितंबर को रिलीज हुई अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट तथा मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन समेत शाहरुख खान और नागार्जुन जैसे बड़े सितारों से सजी फिल्म ब्रह्मास्त्र ने अपने पहले चार दिन में ठीक ठाक कारोबार भी कर लिया था.
सोमवार तक भी फिल्म का कलेक्शन ठीक ही था लेकिन उसके बाद कल यानि फिल्म के पांचवें दिन मंगलवार को फिल्म को जोर का झटका लगा है. कल इस फिल्म ने अबतक का सबसे कम कलेक्शन यानि आमदनी की है.
कैसा रहा है अबतक ब्रह्मास्त्र का कलेक्शन
फिल्म ब्रह्मास्त्र बड़े बड़े स्टार्स से सजी हुई फिल्म है, ये हम आपको इस आर्टिकल के शुरुआती लाइन में ही बता चुके हैं. मल्टी स्टारर फिल्म ने जहां शुरुआती तीन दिन जमकर पैसा बटोरा वहीं सोमवार से फिल्म का कलेक्शन कम होना शुरू हो गया है, मंगलवार ने इस कमी में और बढ़ोतरी कर दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स और सबसे बड़े फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के अनुसार फिल्म अबतक हिंदी वर्जन से ही 130.50 करोड़ रुपये कमा चुकी है, जबकि फिल्म के साउथ वर्जन ने 17.25 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने भारत में ही करीब 147.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
जानिए एक एक दिन का कलेक्शन
पहला दिन: 36 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 41 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 43.25 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 16.50 करोड़ रुपये
पांचवा दिन: 12.75 करोड़ रुपये (शुरुआती ट्रेंड्स के अनुसार)

तीन भागों में रिलीज होगी ब्रह्मास्त्र
जैसा की आप जानते हैं की फिल्म ब्रह्मास्त्र तीन पार्ट्स की फिल्म है. ये इस फिल्म का पहला भाग है और इसके दूसरे पार्ट में महादेव और पार्वती पर आधारित होगा कहानी दिखाई जाएगी.
ब्रह्मास्त्र 2, महादेव और पार्वती के किरदार के ईर्द गिर्द घूमती नजर आएगी, जिसका नाम ‘ब्रह्मास्त्र: देव’ रहेगा. बता दें कि ब्रह्मास्त्र के पहले पार्ट में रणबीर और आलिया मेन लीड में हैं, जो शिवा और ईशा का किरदार निभाते नजर आएंगे. बता दें कि शिवा (शिव) और ईशा भी महादेव और पार्वती के ही नाम हैं.
ब्रह्मास्त्र के सभी किरदार एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और अयान ने इंडियन माइथोलॉजी से जुड़ा एक यूनीवर्स बनाया है. फिल्म में ऐसा कुछ दिखाया गया है. फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए भी दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट है.