Brahmastra: लाख कोशिशों के बाद भी नहीं रुक रही पाइरेसी, कोर्ट के आदेश के बाद भी लीक हुई रणबीर-आलिया की ब्रह्मास्त्र

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की काफी प्रचारित और बहुप्रतीक्षित फिल्म ब्रह्मास्त्र इस शुक्रवार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है.

हालांकि लंबे इंतजार के बाद रिलीज हुई रणबीर और आलिया भट्ट की इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से बहुत प्रतिक्रिया नहीं मिली है. देश के सबसे बड़े क्रिटिक अनलिस्ट माने जाने वाले तरण आदर्श तक ने इस फिल्म को बहुत कम यानि 2 रेटिंग दी है. मिल रही है.

बहुत कम लोगों को ये फिल्म पसंद आ रही है बाकी सब लोगों को ये फिल्म बिल्कुल बचकानी लग रही है. अगर ये फिल्म भी फ्लॉप होती है तो 2022 का साल बॉलीवुड के लिए बहुत बुरा साबित होने वाला है.

ऐसे में ये भी माना जा सकता है की दर्शकों की तरफ से फिल्म को मिल रही नकारात्मक प्रतिक्रिया का असर इसके कारोबार पर भी देखने को मिलेगा. लेकिन इन सबके बीच फिल्म के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है.

असल में, रिलीज होने के महज 3 घंटे बाद ही रणबीर आलिया की ये महत्वाकांक्षी फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है. 2022 की सबसे बड़ी मानी जाने वाली ये फिल्म कहा जा रहा है की 410 करोड़ के भारी-भरकम बजट से बनी है.

लेकिन ये फिल्म कई पाइरेसी साइट्स पर एचडी क्वालिटी में लोगों के लिए उपलब्ध हो गई है. ऐसे में ये तय है की ऑनलाइन लीक होने से इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है, वैसे भी बॉलीवुड बॉयकॉट के दौर से तो गुजर ही रहा है ऐसे में अगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लीक होने से भी घाटा होता है तो ना सिर्फ इस फिल्म को बल्कि बॉलीवुड को भी झटका लगना तय है.

मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर की फिल्म तमिलरॉकर्स, मूवीरूल्स, फिल्मीजिला,123 मूवीज, टोरेंट और टेलीग्राम जैसी साइट्स पर एचडी प्रिंट पर उपलब्ध है.

किकऐस टोरेंट्स गैरकानूनी ढंग से फाइल शेयरिंग करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट बन गई थी.

कोर्ट के आदेश का भी नहीं हुआ असर

सबसे खास बात यह है कि इस बड़े बजट की फिल्म के रिलीज होने से कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने दिल्ली हाई कोर्ट में फिल्म के ऑनलाइन लीक होने के सिलसिले में बहुत सारी पाइरेसी साइट्स के खिलाफ याचिका दायर की थी.

इस सिलसिले में अपना फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने 18 पाइरेसी साइट्स को बंद भी करने का आदेश जारी किया था. कोर्ट के इस फैसले के बाद फिल्म मेकर्स ने थोड़ी राहत की सांस ली थी, लेकिन अब कोर्ट के फैसले और फिल्म की सुरक्षा के लिए किए गए पुख्ता इंतजाम के बाद भी फिल्म के लीक होने से मेकर्स और इसकी टीम को बड़ा झटका लगा है.

बंद हो गई थी दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन पाइरेसी वाली वेबसाइटः

कोर्ट के आदेश के बाद जिन 18 साइट्स को बैन किया गया था उनमे दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन पाइरेसी साइट किकऐस टोरेंट्स का भी नाम है. जैसा की आप जानते हैं की भारत की 80% से अधिक फिल्में और वेब सीरीज टोरेंट्स और तमिल रोकर्स से डाउनलोड की जाती हैं.

कोर्ट के आदेश के बाद किकऐस टोरेंट्स के यूक्रेनी मूल के कथित मालिक अर्तिम वाउलिन को अरेस्ट किया गया है. आपको बताते चलें की किकऐस टोरेंट्स पर गैर-कानूनी ढंग से 1 अरब डॉलर की कीमत की फिल्मों, संगीत और अन्य कॉन्टेंट के वितरण का आरोप है.

दुनिया के सबसे अमीर देश अमेरिका में यह शख्स कॉपीराइट के उल्लंघन के मामले में वॉन्टेड है और इसलिए जल्द से जल्द अमेरिका इसका प्रत्यर्पण करना चाहता है.

आप अपनी जानकारी में ये भी जोड़ लीजिए की किकऐस टोरेंट्स गैरकानूनी ढंग से फाइल शेयरिंग करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट बन गई थी. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह दुनिया की 69वीं सबसे ज्यादा विजिट की जाने वाली वेबसाइट है, जिसके हर महीने 5 करोड़ यूनीक विजिटर्स हैं.

एक अनुमान है की इस वेबसाइट की कीमत 5.4 करोड़ डॉलर और विज्ञापन से होने वाली सलाना आय 1.25 करोड़ से 2.23 करोड़ डॉलर तक है.

क्यों है पाइरेसी रोकना नामुमकिन

पाइरेसी रोक पाना भारत तो क्या किसी भी देश की सरकार के लिए बहुत बड़ी चुनौती है. असल में होता क्या है की जब भी कोई सरकार या कोर्ट किसी भी डोमेन को बंद करती है या बैन करती है.

तुरंत एक घंटे के अंदर एक नई वेब साइट डिजाइन कर ली जाती है और पुराने डोमेन पर विज़िट करने वाले यूजर को रेडाइरेक्ट करके वहाँ पहुंचा दिया जाता है जहां उसे फिल्म या वेब सिरीज का लिंक मिले. इसलिए सरकार द्वारा उठाया गया बैन करने का कदम कुछ भी नहीं कर पाता है.

हाल के वर्षों में बे पाइरेट जैसी बड़ी टोरेंट्स वेबसाइट को पीछे छोड़कर पाइरेटेड मीडिया की सबसे बड़ी साइट बन चुकी किकऐसे टोरेंट्स की पांच अन्य प्रॉक्सी साइट्स को भी बंद कर दिया गया है.

इतना ही नहीं पूरी दुनिया में इस साइट के सर्वर्स को भी बंद किया जा रहा, ताकि भविष्य में ये फिर से सिर ना उठा सके. दरसअल सिर्फ डोमेन नेम को ब्लॉक करने से वेबसाइट के पास किसी और डोमेन नेम से वापसी करने का मौका रहता है लेकिन सर्वर को ब्लॉक करने का मतलब साइट का हमेशा के लिए खत्म हो जाना है.