Breathe InTo The Shadows 2: खेलने मौत का खौफनाक खेल, वापस आ रहे हैं ‘जे’

Breathe InTo The Shadows 2: आपने अभिषेक बच्चन का आजतक का सबसे बढ़िया अभिनय कब और कौनसी फिल्म या वेब सीरीज में देखा है? अगर आप सोच में पड़ गए तो हम बता देते हैं, वेब सीरीज का नाम है ब्रीद इंटू दी शैडो.

जी हाँ ये अभिषेक की ओटीटी डेब्यू वेब सीरीज थी और इसमे उन्होंने कमाल कर दिया था. इस वेब सीरीज के पहले पार्ट को अमेजन प्राइम वीडियो ने रिलीज किया था और लोग बस एक जगह बंधकर रह गए थे.

लोगों के मानसिक पटल पर कुछ दिन तक इस सीरीज की एक अनोखी छाप रह गई थी. ये सीरीज अमेजन की कुछ चर्चित वेब सीरीजों में शामिल हो गई थी और क्या कमाल का अभिनय किया था अभिषेक ने इसमे. ब्रीद- इन टू द शैडोज का नाम सबसे सफल वेब सीरीज में भी शामिल है.

अब प्राइम विडिओ और अभिषेक की इस सीरीज के फैंस के लिए एक बहुत अच्छी खबर है. इसका दूसरा सीजन बनकर पूरी तरह तैयार है और इसका ट्रैलर भी रिलीज किया जा चुका है. सोमवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम विडिओ ने ब्रीद इन टू द शैडोज की रिलीज डेट जारी कर दी है.

क्राइम ड्रामा थ्रिलर ब्रीद की शुरुआत आर माधवन और अमित साध के साथ 2018 में हुई थी. इसके बाद 2020 में प्लाइम वीडियो ने ब्रीद इन टू द शैडोज शीर्षक से एक अलग वेब सीरीज रिलीज की, जिसमें अभिषेक बच्चन, अमित साध और नित्या मेनन ने मुख्य भूमिकाएं निभायीं.

यह सीरीज भी सफल रही, जिसके बाद इसके दूसरे सीजन का एलान किया गया था. ब्रीद इन टू द सैडोज सीजन 2 में अभिषेक, अमित, नित्या और संयमी खेर अपनी भूमिकाएं दोहराते नजर आएंगे.

Breathe InTo The Shadows 2 सीजन प्राइम वीडियो पर 9 नवम्बर से स्ट्रीम किया जा रहा है.

कब आ रहा ब्रीद इन टू द शैडोज का दूसरा सीजन?

दूसरा सीजन प्राइम वीडियो पर 9 नवम्बर से स्ट्रीम किया जा रहा है. इस बार नवीन कस्तूरिया भी एक अहम रोल में नजर आएंगे. सीजन का निर्देशन मयंक शर्मा ने किया है. सीरीज का निर्माण विक्रम मल्होत्रा के साथ अबुदंतिया एंटरटेनमेंट ने किया है. सीजन 2 मे आठ एपिसोड होंगे.

मेकर्स का कहना है कि नया सीजन पहले के मुकाबले बड़े स्तर पर बनाया गया है और अलग सिनेमाई अनुभव देने वाला है. इस बार कहानी में ज्यादा थ्रिल, सस्पेंस और ड्रामा होगा, जो दर्शकों को सही मायनों में ब्रीदलेस कर देगा. मयंक शर्मा ने अरशद सईद, विक्रम टुली, प्रिया सैगी और अभिजीत देशपांडे के साथ मिलकर इस सीजन को लिखा है.