सनी देओल बड़े लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं. उन्होंने पिछली जो 11 फिल्में की हैं सभी का हाल बुरा ही हुआ है. इस बार वो फिल्म चुप के साथ सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं और उनके साथ हैं, दुलकर सलमान और श्रेया धन्वंतरी. इस स्टार कास्ट के साथ रिलीज हो रही फिल्म ‘चुप’ को जनता पसंद करती नजर आ रही है.
जैसा की आप जानते हैं की ‘चुप’ के ट्रेलर में एक ऐसे सीरियल किलर की कहानी दिखाई गई थी जो फिल्म रिव्यू करने वालों की हत्या कर रहा है और उनकी डेड बॉडी पर चाकू से स्टार रेटिंग गोद देता है. सनी देओल इस फिल्म में एक सुपरकॉप के किरदार में हैं जो इस सीरियल किलर को पकड़ने में काफी मेहनत करते दिखाई देंगे.
दुलकर सलमान फिल्म ‘चुप’ में एक फिल्ममेकर का रोल निभा रहे हैं. फिल्म के डायरेक्टर आर बाल्की ने फिल्म इंडस्ट्री का एक नियम तोड़ दिया है, दरअसल उन्होंने फिल्म क्रिटिक्स से पहले जनता को फिल्म दिखाई. इस अनोखी और पहली बार अपनाई गई मार्केटिंग स्ट्रेटेजी का असर भी दिखा और फिल्म को लेकर जनता में माहौल बनना शुरू हुआ.
और अब ‘चुप’ का ओपनिंग डे का कलेक्शन रिपोर्ट भी सामने आ गया है और ये साबित हो गया की फिल्म को एक अच्छी शुरुआत मिली है. सनी देओल और दुलकर की फिल्म को शुरुआत में मिली सफलता में नेशनल सिनेमा डे का भी योगदान है.
शुक्रवार को जब ‘चुप’ थिएटर्स में रिलीज हुई, तब नेशनल सिनेमा डे सेलेब्रेट हो रहा था और देशभर में 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर फिल्म टिकट का दाम केवल 75 रुपये था. इससे भी जनता को ‘चुप’ जैसी सीरियस फिल्म देखने का मोटिवेशन मिला. क्यों इतना कम दाम टिकट का रखा गया ये समझ से परे है.

जानिए शुक्रवार की कमाई
मीडिया और क्रिटिक्स की रिपोर्ट्स बता रही हैं कि बॉक्स ऑफिस पर ‘चुप’ ने अपने ओपनिंग डे पर करीब 2.80 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. शुक्रवार को फिल्म की रिलीज बहुत लिमिटेड स्क्रीन्स पर हुई थी. इंडिया में ‘चुप’ को मेकर्स ने 800 से कुछ ज्यादा स्क्रीन्स पर ही रिलीज किया था.
इस लिमिटेड रिलीज के बाद भी फिल्म ने 3 करोड़ रुपये से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया है, जिसका सीधा मतलब है कि फिल्म के शोज भले कम थे, मगर जहां भी थे वहां दर्शक भरपूर पहुंचे. इससे एक और बात साबित हो गई की लोग आज भी सन्नी देओल को देखना पसंद करते हैं.
जानिए कैसी कमाई कर सकती हैं शनिवार को ये फिल्म
अंदाजा इस बात का लगाया जा रहा है की शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को ‘चुप’ के कलेक्शन में थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है. सिनेमाघरों में टिकट के दाम फिर से पहले जितने होने का ये नुक्सान फिल्म को झेलना पड़ेगा.
सूत्रों से मिल रहे रुझान के अनुसार शनिवार के लिए ‘चुप’ के 15 हजार से थोड़े ज्यादा टिकट ही बिके हैं, जिनसे करीब 38 लाख का ग्रॉस कलेक्शन हुआ है. शनिवार को फिल्म के दो लाख से ज्यादा टिकट बिके थे.
हालांकि इस हफ्ते की ताजा रिलीज ‘चुप’ के आगे, दो हफ्ते पहले रिलीज हुई ‘ब्रह्मास्त्र’ अब भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. ऊपर से ‘चुप’ की कहानी भी थोड़ी गंभीर सी है और इस तरह की कहानियां देखने थिएटर्स पहुंचने वाले दर्शक, मसाला फिल्मों की तुलना में थोड़े कम होते हैं. पहले वीकेंड ‘चुप’ की कमाई तय करेगी कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की लाइफ कितनी लंबी होने वाली है.