Cirkus Box Office: पहले ही दिन पस्त हुई रणवीर की फिल्म, रोहित शेट्टी कर लेंगे तौबा अगर देख ली कमाई

Cirkus Box Office: रणवीर सिंह के साथ मिलकर ‘सिम्बा’ जैसी हिट फिल्म देने वाले डायरेक्टर रोहित शेट्टी की नई फिल्म सर्कस का पहले ही दिन पानी निकल गया.

रोहित और रणवीर सिंह की जोड़ी वाली फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, और अब इसका पहले दिन का कलेक्शन का डाटा भी हमारे पास आ गया है.

लेकिन इस आँकड़े को देखकर निश्चित ही रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह को रोना आ सकता है. ‘गोलमाल’ और सिंघम जैसी फ्रैंचाइजी वाले और ‘बोल बच्चन’ तथा ‘ऑल द बेस्ट’ जैसी जोरदार कॉमेडी फिल्में बना चुके रोहित अपनी नई फिल्म ‘सर्कस’ में भी कॉमेडी लेकर आए.

ये पहले से ही लगने लगा था जब फिल्म के ट्रेलर को उस तरह का धुआंधार रिस्पॉन्स नहीं देखने को मिला जैसा रोहित शेट्टी की फिल्मों को मिलता है.

यहीं से ये लग गया था की ‘सर्कस’ का खेल गड़बड़ होने वाला है. आइए इस पूरी खबर में जानिए की कैसी और कितनी रही सर्कस की पहले दिन की कमाई..

कैसा रहा ‘सर्कस’ का ओपनिंग कलेक्शन

कल यानी पहले दिन के शुक्रवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े कह रहे हैं कि ‘सर्कस’ ने पहले दिन सिर्फ 3.16 करोड़ की कमाई की है.

जैसा की आप देख सकते हैं की ‘सर्कस’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर दहाई का आंकड़ा छूने से चूक गई है. इतने बड़े बैनर और इतनी भारी भरकम स्टारकास्ट वाली फिल्म का ये हाल वाकई बुरा है.

रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह की फिल्म के लिए पहले दिन की एडवांस बुकिंग भी बहुत कम थी. फिर भी अनुमान लगाया जा रहा था कि इन दो बड़े नामों का कमाल बॉक्स ऑफिस पर इतना तो जरूर रहेगा कि ‘सर्कस’ 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. लेकिन फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन इससे भी चूकता नजर आ रहा है.

‘सर्कस’ के लिए तो रणवीर के काम को भी तारीफ नहीं मिल रही

पिछले 10 साल में रोहित शेट्टी की सबसे छोटी ओपनिंग

रोहित शेट्टी की फिल्मों की बात करें तो उनकी फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन 8 करोड़ के करीब आखिरी बार 2010-11 में नजर आया था.

2010 में आई उनकी फिल्म ‘गोलमाल 3’ को 8 करोड़ की ओपनिंग मिली थी और 2011 में ‘सिंघम’ ने 8.94 करोड़ रुपये का फर्स्ट डे कलेक्शन किया था. उस समय के हिसाब से ये आंकड़ा बहुत बड़ा था.

10 साल पहले, यानी 2012 में रोहित की ‘बोल बच्चन’ को 12.10 करोड़ की ओपनिंग मिली थी. पिछले एक दशक में ये बॉक्स ऑफिस पर रोहित के ओपनिंग कलेक्शन का सबसे छोटा आंकड़ा था जबकि उन्हीं दस सालों में उनका सबसे बड़ा फर्स्ट डे कलेक्शन 33 करोड़ के पार गया, जो शाहरुख खान की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ से आया था.

फ्लॉप की हैट्रिक की तरफ रणवीर सिंह

लॉकडाउन के बाद से, बॉलीवुड के सबसे दमदार परफॉर्मर्स में से एक रणवीर सिंह को बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी नहीं मिल रही.

लॉकडाउन के बाद उनकी रिलीज ’83’ और ‘जयेशभाई जोरदार’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं. हालांकि दोनों ही फिल्मों में रणवीर के काम को काफी पसंद किया गया.

‘सर्कस’ के लिए तो रणवीर के काम को भी तारीफ नहीं मिल रही. ऊपर से जिस तरह की शुरुआत फिल्म को मिली है, अगर ये फ्लॉप हुई तो लॉकडाउन के बाद रणवीर की लगातार तीसरी फिल्म फ्लॉप होगी. लेकिन रोहित शेट्टी के लिए ‘सर्कस’ का न चलना ज्यादा बड़ा नुक्सान होगा.

अभी तक रोहित बॉलीवुड के उन डायरेक्टर्स में से एक थे जिनकी पिछली सभी फिल्में एक से बढ़कर एक हिट थीं. उनकी आखिरी फ्लॉप फिल्म ‘संडे’ थी, जो 2008 में आई थी.

यानी पिछले 14 साल में रोहित ने एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है, लेकिन ‘सर्कस’ के फ्लॉप होने से उनके इस रिकॉर्ड में एक डेंट पड़ने वाला है.