Cirkus Collection Day 2: पूरी तरह से डुबी ‘सर्कस’, दूसरे दिन हुई सिर्फ इतनी कमाई

Cirkus Box Office Collection Day 2: रोहित शेट्टी की इस साल की सबसे ज्यादा इंतजार की गई फिल्म ‘सर्कस’ सिनेमाघरों में दस्तक तो दे चुकी है, लेकिन इसबार अपने नाम एक फ्लॉप फिल्म लिखवाने जा रहे हैं रोहित.

एक बड़ी और मशहूर स्टार कास्ट के साथ ये फिल्म बताया जाता है की कोरोना काल में शूट की गई थी. रोहित की इस फिल्म का प्रमोशन भी जमकर किया गया था, लेकिन ढाक के वही तीन पात, भारी प्रमोशन और स्टार कास्ट का कोई फायदा नहीं हुआ और फिल्म सिनेमाघरों में उँघाए कुत्ते की तरह पड़ी है और इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.

बैटरी टॉर्च की लाइट लेकर ढूँढने से भी इस फिल्म को दर्शक नहीं मिल रहे. अब इसके दो दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट हमारे पास आ चुकी है तो आइए नजर डालते हैं कि फिल्म ने कितनी कमाई की है.

नहीं चल पाई सर्कस

आपको बता दें की नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन ने दूसरे दिन शाम के शो तक 10 प्रतिशत की मामूली वृद्धि दिखाई, लेकिन मास एरिया में पहले से ही कलेक्शन में गिरावट दिखाई देने लगी.

सर्कस के क्रिटिक्स रिव्यू भी कुछ खास अच्छे नहीं रहे. सोशल मीडिया पर ज्यादातर दर्शकों ने फिल्म को लेकर बहुत ही बुरी बात कही और मीम बनाए, कुलमिलाकर सबको फिल्म ने निराश ही किया.

अब फिल्म की सारी उम्मीदें रविवार पर टिकी हैं, क्रिसमस होने के कारण हो सकता है कि कुछ दर्शक सिनेमाघरों का रुख कर ले.

सर्कस ने पहले दिन 6.50 करोड़ का कलेक्शन किया था

दूसरे दिन भी नहीं मिले दर्शक

रोहित शेट्टी चाहे कॉमेडी बनाए या एक्शन उनकी फिल्में दर्शकों को पसंद आ ही जाती हैं. पर इस बार अगता है कि उनसे भी चूक हो गई है. एक मास एंटरटेन फिल्म बनाने के चक्कर में कुछ तो जरूर हुआ है.

बहरहाल, सर्कस ने पहले दिन 6.50 करोड़ का कलेक्शन किया था. जिसके बाद दूसरे दिन बॉलीवुड हंगामा के अनुसार इसकी कमाई रही 6.50 से 7.25 करोड़ के बीच. इस तरह फिल्म ने दो दिनों में लगभग 13.25 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसे अच्छा तो कतई नहीं कह सकते हैं.

रोहित शेट्टी का नहीं चला जादू

रणवीर सिंह के अलावा सर्कस में पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडिज, वरुण शर्मा भी लीड रोल में नजर आए हैं. ये फिल्म, बॉलीवुड की एक और मान्यता को धता बताती नजर आ रही है जिसमें कहा जाता है कि त्योहार के मौके पर रिलीज की जाने वाली फिल्मों को फायदा होता है.

इस साल होली पर रिलीज हुई बच्चन पांडे से लेकर रक्षाबंधन पर रिलीज हुई लाल सिंह चड्ढा और थैंक गॉड और राम सेतु सभी फ्लॉप साबित हो चुकी हैं.