Cirkus Collection Day 6: बुरी तरह फ्लॉप होने की और बढ़ रही ‘सर्कस’, बजट का आधा भी नहीं जुटा पाई 6 दिन में

Cirkus Box Office Collection Day 6: रणवीर सिंह पिछले चार पाँच साल में बॉलीवुड के एक स्थापित कलाकार बन चुके हैं और उनकी गिनती एक बड़े स्टार के रूप में होती है.

दूसरी और रोहित शेट्टी हैं जिनको बॉलीवुड की हिट मशीन कहा जाता है. इन दोनों के लिए लेकिन ये साल बहुत खराब रहा है. इन दोनों की जोड़ी के लिए ये साल प्रोफेशनल लेवल पर बुरा ही साबित हुआ है.

इस साल रणवीर सिंह की दो फिल्में रिलीज हुई और दोनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर आते ही दम तोड़ना शुरू कर दिया. ‘जयेश भाई जोरदार’ से रणवीर को बहुत उम्मीदें थी और उससे भी ज्यादा उम्मीद थी इस फिल्म सर्कस से. जयेश भाई के जैसा ही हाल हुआ उनकी फिल्म सर्कस का, आइए आज आपको बताते हैं अबतक सर्कस कर पाई है कितनी कमाई….

6 दिन में केवल इतनी है कमाई

आपको आज ये भी बता दें की फिल्म ‘सर्कस’ में रणवीर सिंह का डबल रोल है. फिल्म में रणवीर के अलावा पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडिज भी लीड रोल प्ले कर रही है.

अपनी रिलीज वाले दिन फिल्म ने केवल 6.25 करोड़ का बिजनेस किया था और उसी समय ये बात तय हो गई थी की इस फिल्म से कोई उम्मीद नहीं लगा सकते अच्छी कमाई की.

दूसरे दिन इसने थोड़ा सा अच्छा प्रदर्शन करते हुए 6.40 करोड़ का कारोबार किया. लेकिन उसके बाद तो ये फिल्म हर रोज कमाई के मामले में गिरती ही चली गई और पांचवां दिन आते-आते तो इसके नंबर्स और गर्त में चले गए. इसके बाद इस फिल्म ने मंगलवार को सिर्फ 2.50 करोड़ कमाए.

सर्कस रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप सिद्ध होने वाली है

बुरी तरह फ्लॉप हुई सर्कस!

अब हमारे पास इस फिल्म की कमाई के छठे दिन के आँकड़े भी आ चुके हैं. रणवीर की फिल्म ने छठे दिन यानी बुधवार को केवल 2.25 करोड़ रुपये कमाए हैं.

इसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 28.30 करोड़ तक पहुँच गया है. वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म का कुल बजट 150 करोड़ के आसपास है.

ऐसे में अपनी रिलीज के पहले 6 दिनों में ये फिल्म अपने टोटल बजट का एक चौथाई कलेक्शन भी नहीं कर पाई है. अब ये तय है की इसे फ्लॉप होने से कोई चमत्कार भी नहीं बचा सकता.

इसके पहले रोहित शेट्टी की कोई भी कॉमेडी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है ये पहली फिल्म होगी जो उनकी फ्लॉप कॉमेडी फिल्म होगी.