Cirkus Review: आधी फिल्म भी नहीं झेल पा रहे दर्शक, रोहित शेट्टी से पुछ रहे ‘ये क्या बवासीर बना दिए हो?

Cirkus Twitter Review:रोहित शेट्टी की गिनती पिछले कई सालों में टॉप फाइव निर्माता निर्देशकों में होती है. उनकी मल्टी-स्टारर फिल्म ‘सर्कस’ आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है.

रणवीर सिंह के फैंस ट्रेलर रिलीज के समय से रोहित शेट्टी की इस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित थे. आजकल ‘हिट मशीन’ कहलाने वाले रोहित शेट्टी की इस फिल्म को भी लोग pre hit मानकर चल रहे थे.

बता दें की इस फैमिली एंटरटेनर से रोहित शेट्टी ने लंबे समय बाद कॉमेडी में वापसी की है. स्टारकास्ट की बात करें तो ‘सर्कस’ में रणवीर सिंह, संजय मिश्रा, पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडिस, वरुण शर्मा, जॉनी लीवर और मुरली शर्मा जैसे हीरो हिरोइन्स की तगड़ी कास्ट है.

रणवीर सिंह की Cirkus को दर्शकों का बहुत ही बुरा रिस्पॉन्स मिला है

ऐसा माना जा रहा था कि यह फिल्म बॉलीवुड के लिए एक खुशखबरी लेकर आएगी और साल का सुखद अंत करेगी. पर अब इस फिल्म के रिलीज हो जाने के बाद जब लोग इसको देखकर निकल रहे हैं और इस फिल्म के बारे में जैसी बात हो रही है उसे देखकर मेकर्स निराश ही होंगे.

रणवीर सिंह की Cirkus को दर्शकों का बहुत ही बुरा रिस्पॉन्स मिला है, अगर हम पहले दिन की बात करें. फिल्म देखने के बाद फैंस और ऑडियंस ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर पर अपने रिएक्शन शेयर किए हैं.

इनमें से किसी ने ‘सर्कस’ को ‘घटिया’ तो किसी ने इसे साल 2022 की सबसे ‘खराब’ फिल्म बताया है. लोगों का यहाँ तक कहना है कि रोहित शेट्टी के ‘सर्कस’ से अच्छा तो सर्कस का मेला है. यहां आपको हम ऐसे ही कुछ उदारण दिखा रहे हैं, आप भी देखिए ‘सर्कस’ का ट्विटर रिव्यू: