December Release: ‘सलाम वेंकी’ के साथ और कोनसी फिल्में हो रही इस दिसंबर में रिलीज? वेब सीरीज की पूरी लिस्ट भी देखें

December Release:December Release Films & Web Series: साल के आखरी महीने यानी दिसंबर के इस ठंड वाले महीने में दर्शकों को ढेर सारी फिल्म्स और वेब सीरीज थ्रिल करने आ रही है.

सबसे खास बात ये है कि इन न्यू रिलीज के साथ कई पुराने फेवरेट्स वेब सीरीज के नए सीज़न भी आ रहे हैं. आइए यहां जानते हैं दिसंबर के महीने में आप कौन-कौन सी फिल्म्स और वेब सीरीज को एंजॉय कर सकते हैं.

काला

काला एक टैलेंटेड कलाकार सिंगर के बारे में है, जो अपने बढ़ते करियर के साथ अपने बीते हुए समय यानी अतीत से परेशान है. इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, स्वस्तिका मुखर्जी और बाबिल खान हैं.

दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान इस फिल्म से डेब्यू किया है. बता दें की ये फिल्म 1 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है.

इस ठंड वाले महीने में दर्शकों को ढेर सारी फिल्म्स और वेब सीरीज थ्रिल करने आ रही है

सलाम वेंकी

‘सलाम वेंकी’ फिल्म एक मां (काजोल) और उसके बेटे वेंकी की सच्ची कहानी पर आधारित है. इसमे काजोल का बेटा ‘ड्यूकेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी’ नामक बीमारी से पीड़ित है. काजोल की वापसी वाली ये फिल्म 9 दिसंबर 2022 को थिएटर में रिलीज होगी.

कैट

ये आगामी फिल्म एक मासूम आदमी की है, जिसे गिरोह के सरगनाओं, पुलिस और पॉलिटिकल पावर्स के बीच ड्रग्स ट्रैफिकिंग की तस्करी की साजिश में डाल दिया जाता है. इस फिल्म में रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में हैं.इस फिल्म को 9 दिसंबर, 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा रहा है.

सर्कस

फिल्म सर्कस में रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडीज, पूजा हेगड़े, संजय मिश्रा, अश्विनी कालसेकर, मुकेश तिवारी, सिद्धार्थ जाधव और वरुण शर्मा हैं.

ये फिल्म दर्शकों को 1960 के दशक में लेकर जाती है. इस फिल्म में रणवीर सिंह ने डबल रोल प्ले किया है. इस फिल्म की रिलीज की तारीख 23 दिसंबर 2022 है और ये थिएटर मे रिलीज होगी.

गोविंदा नाम मेरा

कटरीना कैफ के पति विक्की कौशल इस फिल्म में अपनी पत्नी की हत्या के आरोपी कोरियोग्राफर के रूप में नजर आएंगे. इस फिल्म में भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी भी अहम रोल निभा रही हैं. इस बड़े स्टारकास्ट वाली फिल्म की रिलीज की तारीख 16 दिसंबर 2022 है और ये डिज्नी+हॉटस्टार पर प्रीमियर होगी.

ब्लर

फिल्म ब्लर में तापसी पन्नू अपनी जुड़वा बहन के कातिल को ढूंढने की कोशिश करती नजर आएंगीं. इस फिल्म में तापसी पन्नू की आंखो की रोशनी धीरे-धीरे ब्लर होती जाती है.

लेकिन सवाल ये है की क्या वह आखों की रोशनी ब्लर होने के पहले अपनी बहन के कातिल को ढूंढ पाएंगीं यही फिल्म का सस्पेंस है. ये फिल्म महीने के दूसरे सप्ताह की 9 दिसंबर, 2022 के दिन ZEE5 पर रिलीज होगी.

वेब सीरीज-फाडू: ए लव स्टोरी

फाडू: ए लव स्टोरी एक कवि अभय के बारे में है, जिसे जीवन के बारे में एक अलग सोच रखने वाली कवयित्री मंजिरी से प्यार हो जाता है. ये वेब सीरीज 9 दिसंबर, 2022 को सोनी लिव पर रिलीज होगी. ये वेब सीरीज एक स्लो थ्रीलर है.