हिन्दी फिल्मों में अपनी मीठी जुबान के गाने गाकर सुर्खियों में रहने वाले सिंगर जुबिन नौटियाल ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे हैं. लेकिन इसका सिंगर को कोई फायदा नहीं होना उल्टा उन्हे दुख ही होगा क्योंकि इसका कारण जुबिन के लिए कतई अच्छा नहीं हैं.
भारत के ट्विटर handles पर आज #ArrestJubinNautiyal पहले नंबर पर ट्रेंड हो रहा है. इस हैशटैग पर हजारों की संख्या में ट्वीट्स किए गए हैं. इन ट्विट्स के माध्यम से मांग की गई है की जाने-माने सिंगर जुबिन नौटियाल को गिरफ्तार किया जाए.
क्यों उठ रही जुबिन को गिरफ्तार करने की मांग?
‘राता लंबिया’, और ‘दिल गलती कर बैठा है’ जैसे सुपरहिट गानों से देश के हर युवा के दिल में दस्तक देने वाले जुबिन नौटियाल ट्विटर पर अपने आगामी कॉन्सर्ट की वजह से ट्रोल्स का शिकार हो गए हैं.
सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और पुलिस से उन्हें गिरफ्तार करने की मांग भी कर रहे हैं. लेकिन ऐसा भी क्या हो गया जो जुबिन नौटियाल से जनता इतनी नाराज हो चली है. रुकिए बताते हैं…
सोशल मीडिया माइक्रो साइट ट्विटर पर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) के थोड़े दिन बाद होने वाले कॉन्सर्ट का पोस्टर वायरल हो रहा है.
इस पोस्टर को जैसे ही लोगों ने देखा तो इसमे ऑर्गनाइजर के नाम को लेकर बवाल शुरू हो गया है. कई ट्विटर यूजर ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए दावा किया है जय सिंह नाम का ये शख्स असल में भारत का वॉन्टेड क्रिमिनल है. इन यूजर्स का कहना है कि असल में इस शख्स का नाम जय सिंह बल्कि रेहान सिद्दिकी है.
जी हाँ जय सिंह (Jai Singh) के नाम पर ही ये सारा बवाल उठ खड़ा हुआ है. खबरों में कहा जा रहा है कि जय सिंह एक वॉन्टेड क्रिमिनल है जिसे 30 साल से पुलिस तलाश कर रही है.
जय सिंह नाम के पीछे छुपे रेहान पर ड्रग तस्करी से लेकर देश विरोधी मूवमेंट खालिस्तान तक को सपोर्ट करने समेत और भी कई गंभीर आरोप हैं. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने यहाँ तक आरोप लगाए हैं की असल में जय सिंह आतंकवादी समूह आईएसआई से जुड़ा है.
आज सुबह से ही ट्विटर पर यूजर्स ने आरोपों की झड़ी लगा रखी है और कुछ लोग लिख रहे हैं की जुबिन नौटियाल देशद्रोहियों के कॉन्सर्ट को करके उन्हे आर्थिक मदद कर रहे हैं.

लोगों का कहना है की ये देश के खिलाफ है और ऐसे में जुबिन नौटियाल को गिरफ्तार करना चाहिए. जुबिन के साथ साथ एक बार फिर यूजर्स ने बॉलीवुड को भी घेर लिया है.
लगे हाथ बहुत सारे यूजर्स सिंगर अरिजीत सिंह का नाम भी इसमें घसीट रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि अरिजीत ने भी जय सिंह नाम के शख्स के साथ कॉन्सर्ट किया हुआ है.
जैसा की आप जानते हैं की जुबिन नौटियाल म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. उन्होंने ‘तुम ही आना’, ‘लुट गए’, ‘बेवफा तेरा मासूम चेहरा’ जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं.
उन्होंने बॉलीवुड में अपने सिंगिग करियर की शुरुआत फिल्म सोनाली केबल के गाने ‘एक मुलाकात’ को गाकर किया था. जुबिन के सिंगिंग स्टाइल और आवाज के कई दीवाने हैं. थोड़े ही समय में जुबिन ने लाखों की संख्या में अपने फैंस बनाए हैं.