Doctor G Box Office Collection Day 2: आयुष्मान खुराना की इस साल की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्म डॉक्टर जी इस शुक्रवार यानि की 13 अक्टूबर को रिलीज हो गई है. अपनी रिलीज के पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा कर रख दिया. इस बहुप्रतीक्षित खुराना की फिल्म ने पहले दिन 3.87 करोड़ का बिजनेस किया.
वहीं अपनी रिलीज के दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई में 25 से 30 परसेंट का जंप देखने को मिला है. आयुष्मान की ये फिल्म अब तक दो दिन में 8 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.
फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को 4.75 से 5.15 करोड़ के बीच कमाई की. इसकी कुल कमाई की बात करें तो डॉक्टर जी बॉक्स ऑफिस पर अब तक लगभग 8.50 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब हो चुकी है जैसा की हम आपको पहले ही बता चुके हैं.
Doctor G का कलेक्शन आयुष्मान खुराना की इससे पहले आई फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी से भी बेहतर बताया जा रहा है. आपको ये भी बता दें की सेन्सर बोर्ड ने इस फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेशन दिया है, मतलब की इसे केवल वयस्क लोग ही देख सकते हैं.

फिल्म डॉक्टर जी का प्रमोशन बहुत ज्यादा नहीं किया गया था और ना ही फिल्म में कोई हिट नंबर है, इसके बावजूद फिल्म की कमाई अच्छी हो रही है.
आयुष्मान ने अपनी आखिरी फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी का प्रमोशन जोरों-शोरों से किया था. हालांकि उन्होंने इस बार ऐसा कुछ नहीं किया, इसके बाद भी फिल्म ने अपने पहले और दूसरे दिन ठीक-ठाक कमाई कर ली.
बता दें, फिल्म डॉक्टर जी का का फर्स्ट डे कलेक्शन अटैक (1.33 करोड़ ओपनिंग डे), रनवे 34 (1.70 करोड़ ओपनिंग डे) और जयेशभाई जोरदार (1.67 करोड़ रुपए ओपनिंग डे) जैसी फिल्मों से बेहतर रहा.
फिल्म डॉक्टर जी में आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह के अलावा शेफाली शाह भी मुख्य भूमिका में नजर आई हैं. फिल्म को अनुभूति कश्यप ने डायरेक्ट किया है.
ये उनकी बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म है. फिल्म को टाइम्स ऑफ इंडिया समूह की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी जंगली पिक्चर्स ने बनाया है.
यहाँ देखें फिल्म का ट्रैलर