Drishyam 2 Box office Collection: टूटते रिकॉर्ड, 26 वें दिन भी धड़ाधड़ कमाई

Drishyam 2 Box office Collection day 26: अजय देवगन (Ajay Devgan)और तब्बू की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) ने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को कमाई के मामले में पछाड़ दिया है. हालांकि इनमें खुद अजय की भी कुछ फिल्म शामिल हैं.

अजय की ये फिल्म देश में ही नहीं दुनियाभर में कमाल कर रही है. लगता है जैसे नए साल पर भी ये फिल्म कुछ कमाई कर सकती है, हालांकि नया साल आने में अभी काफी दिन बाकी हैं लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन इस फिल्म का है कुछ भी हो सकता है.

दृश्यम 2 ने मंगलवार को भी अच्छा कलेक्शन करके दिखाया है. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में अक्षय कुमार की 3 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. आप जानते हैं की दृश्यम 2 ने पहले हफ्ते में ही खुद को बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित कर दिया था, लेकिन उसके बाद भी फिल्म के तूफानी सफर की रफ्तार धीमी होने का नाम नहीं ले रही है. आज का दिन भी इस फिल्म के लिए और ज्यादा खास है, जि हाँ बता दें की बुधवार को दृश्यम 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर जाएगी.

पिछले सुक्रवार रिलीज हुई सलाम वेंकी भी दृश्यम 2 की कमाई में उड़ गई

वर्ल्डवाइड ₹300 करोड़ क्लब से बस इतनी दूर है ‘दृश्यम 2’

अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ का अभी भी बॉक्स ऑफिस पर जलवा हर तरह से बरकरार है. अजय की फिल्म ने 26वें दिन 1.57 करोड़ रुपए की कमाई की है. इस फिल्म ने अब तक 212.92 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है.

ये भी जान लीजिए की अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ 200 करोड़ रुपए कमाने वाली उनकी तीसरी फिल्म है. इससे पहले अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर’ और फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ ने 200 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी हैं.

अब तक इतनी रही दृश्यम 2 की कमाई

पहले दिन-15.38 करोड़ रुपए
दूसरे दिन-21.59 करोड़ रुपए
तीसरे दिन-27.17 करोड़ रुपए
चौथे दिन-11.87 करोड़ रुपए
पांचवें दिन-10.48 करोड़ रुपए
छठे दिन-9.55 करोड़ रुपए
सातवें दिन-8.62 करोड़ रुपए
आठवें दिन-7.87 करोड़ रुपए
नौवें दिन-14.05 करोड़ रुपए
दसवें दिन-17.32 करोड़ रुपए
ग्यारहवें दिन-5.44 करोड़ रुपए
बारहवें दिन-5.15 करोड़ रुपए
तेरहवें दिन-4.68 करोड़ रुपए
चौदहवें दिन-4.31 करोड़ रुपए
पंद्रहवें दिन-4.45 करोड़ रुपए
सोलहवें दिन-8.45 करोड़ रुपए
सत्रहवें दिन-10.39 करोड़ रुपए
अट्ठारहवें दिन-3.05 करोड़ रुपए
उन्नीसवें दिन-2.53 करोड़ रुपए
बीसवा दिन- 2.30 करोड़ रुपए
इक्कीसवें दिन-1.84 करोड़ रुपए
बाइसवें दिन-2.62 करोड़ रुपए
तेइसवा दिन-4.67 करोड़ रुपए
चौबीस्वा दिन- 6.16 करोड़ रुपए
पच्चीसवा दिन- 1.61 करोड़ रुपए
छब्बीसवा दिन- 1.57 करोड़ रुपए

कुल कमाई- 212.92 करोड़ रुपए